गाँव की होली
संजय जैन
मुंबई (महाराष्ट्र)
********************
होली आते ही मुझे
याद गाँव की आ गई।
कैसे मस्ती से गाँव में
होली खेला करते थे।
और गाँव के चौपाल पर
होली की रागे सुना थे।
अब तो ये बस सिर्फ
यादे बनकर रह गई।।
क्योंकि
मैं यहां से वहां
वहां से जहां में।
चार पैसे कमाने
शहर जो आ गया।।
छोड़कर मां बाप और
भाई बहिन पत्नी को।
चार पैसे कमाने
शहर आ गया।
छोड़कर गाँव की
आधी रोटी को।
पूरे के चक्कर में
शहर आ गया।
अब न यहाँ का रहा
न वहाँ का रहा।
सारे संस्कारो को
अब भूल सा गया।।
चार पैसे कमाने....।
गाँव की आज़ादी को
मैं समझ न सका।
देखकर शहर की
चका चौन्ध को।
मैं बहक कर गाँव से
शहर आ गया।
और मुँह से आधी रोटी
भी मानो छूट गई।।
चार पैसे कमाने...।
सुबह से शाम तक
शाम से रात तक।
रात से सुबह तक
सुबह से शाम तक।
मैं एक मानव से
मानवमशीन बन गया।
फिर भी गाँव जैसा मान
शहर में न पा सका।।
चार पैसे कमाने
यहाँ वहाँ भटकता रहा...























