काश …
सुरेखा सुनील दत्त शर्मा
बेगम बाग (मेरठ)
**********************
काश मेरे पास कुछ वक्त होता....
खुदा कसम, तुम्हें पन्नों में उकेर देती,
पढ़ती तुम्हारा हर एक अल्फाज,
अपनी निगाहों से......
धड़कन के रास्ते,
तुम्हें दिल में उतार लेती,
कर लेती कैद दिल में,
हमेशा के लिए,
काश मेरे पास कुछ वक्त होता....
ताउम्र के लिए तुम्हें,
एक हसीन तोहफा देती,
अपनी सांसों के साथ,
तुम्हें जोड़ लेती,
बाहों में खोते, जब हम-तुम,
उन हसीन लम्हों को,
आंखों में कैद कर लेती,
काश मेरे पास कुछ वक्त होता...!!
.
परिचय :- सुरेखा "सुनील "दत्त शर्मा
जन्मतिथि : ३१ अगस्त
जन्म स्थान : मथुरा
निवासी : बेगम बाग मेरठ
साहित्य लेखन विधाएं : स्वतंत्र लेखन, कहानी, कविता, शायरी, उपन्यास
प्रकाशित साहित्य : जिनमें कहानी और रचनाएं प्रकाशित हुई है :-
पर्यावरण प्रहरी मेरठ, हिमालिनी नेपाल, हिंदी रक्षक मंच (hindirakshak.com) इंदौर, कवि कु...

















