Sunday, May 12राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

आयोजन

गजासीन शनि मंदिर के स्थापना महोत्सव में होगा अ.भा. कवि सम्मेलन
धार्मिक, साहित्यिक

गजासीन शनि मंदिर के स्थापना महोत्सव में होगा अ.भा. कवि सम्मेलन

जन्मोत्सव पर निशक्त, दिव्यांगो को होगा वस्त्रों एवं अन्न का दान रीवा, झारखंड, मनावर, कुक्षी, उज्जैन, अमझेरा, धार, महू, इंदौर के करीब २२ कवि करेंगे रचना पाठ इन्‍दौर। उषा नगर स्थित इंदौर के एकमात्र गजासीन शनि मंदिर का नवम स्थापना महोत्सव १७-१८ जनवरी को भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। मंदिर अधिष्ठाता महामंडलेश्वर दादू महाराज के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक कार्य किए जाएंगे। मंदिर की अलका घुघरे ने जानकारी में बताया कि १७ जनवरी को सुबह ध्वज पूजन होगा जिसके बाद उसे मंदिर के शिखर पर बदला जाएगा। उसके बाद रुद्राभिषेक पारद शिवलिंग पर किया जाएगा। शनि देव का भी विभिन्न तेलों से, शनि देव के मंत्रो के उच्चारण के साथ तेल अभिषेक किया जाएगा। जिसके बाद हवन होगा। संध्या समय शनि देव को 56 भोग का प्रसाद का भोग लगाया जायेगा। १७ जनवरी को ही रात्रि 8 बजे से भजन गीत-संगीत की महफिल सजेगी। प्रसिद्ध गायिक...
मालवा प्रांत का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर एवं व्याख्यान में प्रांतीय साहित्यकारों का महाकुंभ संपन्न।
साहित्यिक

मालवा प्रांत का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर एवं व्याख्यान में प्रांतीय साहित्यकारों का महाकुंभ संपन्न।

अखिल भारतीय साहित्य परिषद मालवा प्रांत द्वारा आयोजित 'हमारी साहित्यिक परम्पराए' विषय पर व्याख्यान व कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर व बैठक इंदौर : महू।  इंदौर में सरस्वती शिशु मंदिर, साई नाथ कॉलोनी, तिलक नगर पर आयोजित हुई इस प्रांतीय साहित्यकार महाकुंभ में महू से १५ साहित्यकार एवं अन्य स्थानों से सहभागिता करने वाले जिला इकाई १३ एवं तेहसील इकाई १६ से कुल ११० साहित्यकार उपस्थित हुए। महू इकाई के उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य कवि विनोद गुर्जर ने जानकारी देते हुये बताया कि यह महाकुंभ, साहित्य की गंगा में डुबकी लगाने का अवसर बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है। साथ ही यह भी बताया कि आद. श्री त्रिपुरारी लाल शर्मा जी, प्रांताध्यक्ष, मालवा प्रांत द्वारा इकाई गौरव सम्मान की अनुशंसा पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्रीधर पराड़कर जी एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के प...
कवि राजेश पुरोहित विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से सम्मानित
साहित्यिक

कवि राजेश पुरोहित विद्या वाचस्पति मानद उपाधि से सम्मानित

भवानीमंडी :- साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की ओर से २२ दिसम्बर रविवार को इंदौर में आयोजित काव्यमेध समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से साहित्य सेवा से जुड़ी महान हस्तियों को सम्मानित किया गया। जिसमें स्थानीय नगर के कवि एवम साहित्यकार राजेश कुमार शर्मा पुरोहित को विद्यावाचस्पति (डॉक्ट्रेट) की मानद उपाधि से सम्मानित किया किया। पुरोहित ने बताया उन्हें यह सम्मानोपाधि सुदीर्घ हिन्दी सेवा सारस्वत साधना सामाजिक साहित्य एवं कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों शैक्षिक प्रदेयों महनीय शोधकार्य तथा राष्ट्रीय अंर्तराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर साहित्य संगम संस्थान की अकादमिक परिषद की अनुशंसा पर प्रदान की गई। समारोह में पुरोहित के कर कमलों से संस्थान से प्रकाशित कृतियाँ काव्यमेध एवम वसुधैव कुटुम्बकम का विमोचन भी किया गया। उन्होंने बताया कि समारोह में साहित्य सेवा से जुड़े देश के विभिन्न हिस्सों ...
महिला पंडितो ने कराया विवाह … इंदौर में पहली बार अनूठा प्रयास
देश, धर्म, धर्म-आस्था, धार्मिक, मध्यप्रदेश, सामाजिक

महिला पंडितो ने कराया विवाह … इंदौर में पहली बार अनूठा प्रयास

विदेशी मेहमान भी हुए शामिल ... विवाह विधि में पढ़े गए मंत्रों का अर्थ हिंदी व अंग्रेजी भाषा में भी समझाया ... इंदौर : आज पुरुष प्रधान समाज में स्त्री सशक्तिकरण के कार्य पूर्णत: प्रगति पर है वहीं दूसरी ओर रूढ़िवादी परंपराओं का इस्तेमाल जारी हैं। सकारात्मक तौर पर इस बात का ज्वलंत उदाहरण इंदौर में एक अनोखी एवं प्रेरणादाई विवाह समारोह में देखने को मिला यह अवसर था वर अंकुर लोकरे व वधु सुरभि बकोरे के विवाह समारोह का.... जहां विवाह संपन्न कराने वाली पुरोहिताएं डॉ. मनीषा शेटे व चित्रा चंद्रचूड़ स्वयं महिलाएं थीं। एवं वर व वधु पक्ष की और से पधारे मेहमान इस विवाह समारोह के साक्षी थे।आज जहां कुछ रूढ़िवादी परंपराए स्त्री विकास के मध्यस्थी एक रुकावट बनी हुई है वहीं वर पक्ष एवं वधू पक्ष की प्रगतिशील विचारधारा के चलते वर की माता को यह सौभाग्य उसके पुत्र ने दिया। जहां उसके पिता न होने की वजह से उसकी माता...
डॉ. अर्चना राठौर राष्ट्रीय कर्म श्री एवार्ड से सम्मानित
सामाजिक

डॉ. अर्चना राठौर राष्ट्रीय कर्म श्री एवार्ड से सम्मानित

झाबुआ: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की झाबुआ जिलाध्यक्ष डॉ.अर्चना राठौर ने पदभार ग्रहण करने के बाद आदिवासी बाहुल्य जिले की क्षत्रिय समाज की महिलाओं को उनके पारीवारिक उत्तरदायित्वों को निभाते हुऐ समाज के कार्यक्रमों में भी अग्रणी रहने की प्रेरणा दी जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई। क्षत्रिय समाज की महिलाओं को मात्र एक माह में जागरूक किया और उनके साथ मिलकर वृक्षारोपण, बालसंप्रेक्षण गृह पर बाल कैदियों के बीच में जाकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया और विकलांग पुनर्वास केंद्र पर दिव्यांगों के साथ कृष्ण जन्मोत्सव मनाकर मटकी फोड, कृष्ण फेन्सी ड्रेस, का आयोजन किया तथा गरीब को स्कूल बैग वितरित किये। क्षत्राणियों के साथ प्रश्न मंच एक मिनिट, पारंपरिक परिधान एवं गुप्त प्रतियोगिताओं का आयोजन भी समय-समय पर किया। जिसमे क्षत्राणियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। आदिवासी क्षेत्र और पर्दे में रहने वाली क्षत्...
कवि श्री विनोदजी गुर्जर को हिंदी रक्षक मंच द्वारा काव्यश्री सम्मान
साहित्यिक

कवि श्री विनोदजी गुर्जर को हिंदी रक्षक मंच द्वारा काव्यश्री सम्मान

स्वर संगीत कराओके क्लब की मधुरमय संगीत के बीच कवि श्री विनोदजी गुर्जर को हिंदी रक्षक मंच द्वारा काव्यश्री सम्मान प्रदान किया गया। इंदौर : महू। बीती रात स्वर संगीत कराओके क्लब द्वारा आयोजित संगीत निशा में पधारे गणमान्य सर्व श्री आद. राधेश्याम यादव, श्री कैलाश दत्त पांडेय, श्रीमती अरुणा दत्त पांडेय, डॉ. विमल सक्सैना एवं डॉ. बी. के. ठक्कर एवं मधु पटेल, श्री हेमंत पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन कर आयोजन की शुरुआत की। लायनेस क्लब अध्यक्षा श्रीमती पायल परदेशी ने आकर सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया। कई स्वर साधको ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इसी क्रम में कार्यक्रम की शुरुआत महेन्द्र तौमर द्वारा सांई भजन से एवं पी एस दुबे द्वारा गणेश वंदना से हुई। इसके उपरांत बढ़ते क्रम में ५० स्वर साधकों द्वारा रात्रि १२:४५ तक प्रस्तुति दी जिसमें बाहरी क्षेत्रों से पधारे सुश्री क्षमा साद व भूपेंद्र ज...
अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन दिनांक २४ नवंबर २०१९ रविवार को
साहित्यिक

अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन दिनांक २४ नवंबर २०१९ रविवार को

इंदौर : नगर की साहित्यिक संस्था क्षितिज के अध्यक्ष सतीश राठी के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी संस्था के द्वारा अखिल भारतीय लघुकथा सम्मेलन दिनांक २४ नवंबर २०१९ रविवार को किया जा रहा है। श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में आयोजित किए जा रहे इस सम्मेलन में क्षितिज लघुकथा शिखर सम्मान २०१९ बरेली के लघुकथाकार श्री सुकेश साहनी को दिया जाएगा। क्षितिज लघुकथा समालोचना सम्मान २०१९ नाथद्वारा के लघुकथाकार और समालोचक श्री माधव नागदा को दिया जाएगा। क्षितिज लघुकथा नवलेखन सम्मान २०१९ अंबाला के उदीयमान लघुकथाकार कुणाल शर्मा को दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कोटकपूरा, पंजाब से पधार रहे वरिष्ठ लघुकथाकार श्री श्यामसुंदर अग्रवाल को उनके जीवन पर्यंत लघुकथा विधा में योगदान एवं पंजाबी भाषा के लघुकथा साहित्य वह हिंदी भाषा के लघुकथा साहित्य में सेतु निर्माण के ल...
आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती एव कविवर स्व.महेश “राजा” स्मृति सम्मान समारोह सम्पन्न
साहित्यिक

आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती एव कविवर स्व.महेश “राजा” स्मृति सम्मान समारोह सम्पन्न

धार : अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला इकाई धार के तत्वावधान में रामायण रचयिता आदकवि महर्षि वाल्मीकि जयंती के परम पुनीत अवसर पर दिनांक १३ अक्टूबर २०१९ को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विशाल सभागार में आयोजित कविवर महेश "राजा" धार स्मृति सम्मान समारोह वरिष्ठ कथाकार श्री निसार एहमद की अध्यक्षता, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं मंचीय कवि श्री गिरेन्द्र सिंह भदौरिया "प्राण" के मुख्यआतिथ्य, तथा वरिष्ठ अभिभाषक श्री श्रीवल्लभ विजयवर्गीय धार, उस्ताद शायर श्री रशीद एहमद "रशीद" धारवी इन्दौर, ओजस्वी कवयित्री श्रीमती प्रतिमा तोमर इन्दौर के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कायर्क्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन चित्रपर माल्यार्पण एवं कवयित्री एवं शायरा श्रीमती अनीता आनन्द के द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वन्दना से हुआ। इस अवसर पर पधारी कवयित...
“गणित ज्ञान को गाइये” में है सरलता
साहित्यिक

“गणित ज्ञान को गाइये” में है सरलता

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** डॉ  दशरथ मसानिया का संग्रह "गणित ज्ञान को गाइये" शिक्षा की हर बात  की गहरी पड़ताल की जाकर बेहतर तरीके से  अपनी  वैचारिक गणित की रोचकता को सरलता प्रदान की जाकर भावनाएं व्यक्त की है। वर्षो से साहित्य की पूजा करते आ रही डॉ दशरथ मसानिया ने ज्यादातर चालीसा के जरिए के ताने बानों को प्रेरणा स्वरुप ढाला है । समय-समय पर तमाम हो रहे परिवर्तनों पर प्रत्यक्ष गवाह बन के उभर रहे हो | गणित ज्ञान को गाइये की विशेषता है कि वो मन को छूता है और पठनीयता की आकर्षणता में बांधे रखता है | डॉ मसानिया के ह्रदय अनुभव ख़जाने में श्रेष्ठ विचार का भंडार समाहित है जो समय-समय पर हमे ज्ञानार्जन में वृद्धि कराता आया है ।इनको कई पुरस्कार एवं निजी चैनल पर इंटरव्यू शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर समझाइस की विधि के लिए प्राप्त हो चुके का प्रसारण समय समय पर जारी है। लेखन की शैली...
युवा प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन।
साहित्यिक

युवा प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन।

रीवा : द खबरदार टीम के आयोजकत्व में और विंध्य कवि दरबार के संयोजन में २ अक्टूबर  को गांधी जी की १५०वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल बोदाबाग रीवा में एक अद्वितीय और ऐतिहासिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें रीवा से ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के सैकड़ों नवोदित कवियों ने भाग लिया और काव्यपाठ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसे नवोदित रचनाकारों को सामने लाना है जो कि कविता, कहानी आदि लिखते तो हैं किंतु कभी उन्हें ऐसा मंच नहीं मिलता जहाँ वो अपनी कला का प्रदर्शन कर सकें। विंध्य कवि दरबार ने ऐसे ही कलाकारों को खोजकर उनकी प्रतिभा को निखारने और उचित स्थान दिलाने का बीड़ा उठाया है। . . इस कार्यक्रम के प्रारंभ में रीवा जिले के दो वीर से.नि. सैनिकों ए. के. पांडेय एवं पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, दो शिक्षकों डा. के.के. मिश्रा एवं बी.डी. मिश्रा सहित विभिन्न क्षेत्रो...
सिलिकॉन सिटी के सेक्टर ए में मातारानी के गरबों की धूम
धार्मिक

सिलिकॉन सिटी के सेक्टर ए में मातारानी के गरबों की धूम

इंदौर : सिलिकॉन सिटी के सेक्टर ए में इन दिनों मातारानी के गरबों की धूम मची हुई है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कॉलोनी के रहवासीयों द्वारा महारास गरबा का कार्यक्रम "महिला मित्र मंडल नवदुर्गा उत्सव समिति" के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिसमे बड़ों के साथ प्रतिदिन बच्चों के खेल प्रतियोगिता एवं नौ दिन शानदार गरबे की प्रस्तुतियां होती हैं। दुर्गाअष्टमी को हवन कीर्तन के साथ माताजी को छप्पन भोग भी लगाया गया जिसके दर्शन लाभ लेने सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु पधारे, इसी के चलते नवमी को कंजिकाओं का पूजन व कन्या भोज होगा व भंडारे का आयोजन किया जाएगा संध्या काल ४ बजे माताजी का चल समारोह निकाला जाएगा व मूर्ति विसर्जन होगा। ततपश्चात रात ८ बजे रामलीला का मंचन समिति के बालक बालिकाओं द्वारा किया जाकर रात्रि ९ बजे रावण दहन किया जावेगा। https://www.youtube.com/watch?v=Hy44U...
ग्राम आम्बाचन्दन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ
साहित्यिक

ग्राम आम्बाचन्दन में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ

महू : ग्राम आम्बाचन्दन में  नवरात्रि पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। उक्त आयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद महू और दुर्गा उत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। खचाखच भरे माता के दरबार में कवि धीरेन्द्र जोशी ने कार्यक्रम का चुटीला मुग्ध करने वाला संचालन किया। कवि सम्मेलन में ग्राम सरपंच जितेन्द्र पाटीदार और चोरडिया सरपंच  अशोक आंजना अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। देर रात तक चले कवि सम्मेलन को उपस्थित श्रोताओं ने करतल ध्वनियों से सराहा। कवि सम्मेलन में देशभक्ति, पर्यावरण,बेटी बचाओ,श्रंगार आदि विषयों के साथ जहाँ चिंतन पर मजबूर किया वहीं हास्य रस ने सबको हँसाया-गुदगुदाया । इस कविसम्मेलन ने श्रोताओं के मन पर अमिट छाप छोड़ी। सहभागी कवि गण थे - विनोद गुर्जर धीरेन्द्र जोशी भगवान दास तरंग सुरेशचंद्र अस्थाना बिंदु पंचोली यश कौशल सत्या ठक्कर पायल परदेसी कु देवांशी इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध किया के...
विराट अभा कवि सम्मेलन संपन्न
साहित्यिक

विराट अभा कवि सम्मेलन संपन्न

पीथमपुर। सार्वजनिक नवदुर्गा महोत्सव, रॉयल रेसीडेंसी द्वारा आयोजित दिनांक ०५ अक्टूबर २०१९ को विराट कवि सम्मेलन के आयोजक रहवासी संघ व सरपंच मेहमूद सेठ व मित्र राघवेन्द्र कुशवाह एवं अन्य मित्र जन द्वारा कवियों का श्रीफल, शॉल व पारितोषक वितरण कर भरपूर सम्मान किया गया एवं मध्य में उत्साहित होकर रूपये न्यौछावर भी किए गए। रात्रि १:३० बजे चले इस विराट कवि सम्मेलन में कवियों में विनोद सिंह गुर्जर, धीरेन्द्र कुमार जोशी, सुरेश चंद्र अस्थाना, भगवान दास तरंग, दामोदर विरमल, यश कौशल, बिंदु के पंचोली, पायल परदेशी एवं अंजना ठाकुर आदि ने रचना पाठ किया। यह आयोजन उन्हें व वहां के रहवासियों को अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन अच्छा लगा एवं अंत तक ४०० सुधी श्रोता अपने स्थान पर शांतिपूर्ण बैठ आनंद लेते रहे। अगले वर्ष और भव्यता पूर्ण कराऐंगे ऐसा वादा करते हुऐ उन्होंने आभार व्यक्त किया। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, ...
मध्यप्रदेश नवलेखन संघ भोपाल के तत्त्वाधान में विनोद सिंह गुर्जर को राजभाषा वाड्मय अलंकरण सम्मान
साहित्यिक

मध्यप्रदेश नवलेखन संघ भोपाल के तत्त्वाधान में विनोद सिंह गुर्जर को राजभाषा वाड्मय अलंकरण सम्मान

भोपाल। कवि विनोद सिंह गुर्जर को राजभाषा वाड्मय अलंकरण सम्मान मध्यप्रदेश नवलेखन संघ भोपाल के तत्त्वाधान में महादेवी वर्मा सभागार, हिन्दी भवन, भोपाल में  कार्यक्रम मुख्य अतिथि पीसी शर्मा, मंत्री ' जनसंपर्क विधि एवं विधायी, मप्र शासन भोपाल के द्वारा सम्मान अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में दिया गया। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें...🙏🏻 आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindi...
साहित्यिक सेवा के लिए सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ सम्मानित
साहित्यिक

साहित्यिक सेवा के लिए सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ सम्मानित

इन्दौर। साहित्यिक-सामाजिक पत्रकारिता के लिए हिंदीभाषा डॉट कॉम के सम्पादक और और वरिष्ठ पत्रकार अजय जैन 'विकल्प' (इंदौर) को शब्द प्रवाह मंच (उज्जैन) द्वारा 'सम्पादक रत्न' से सम्मानित किया गया है। २०१९ के अखिल भारतीय साहित्यिक पुरस्कार के इस समारोह में लोकप्रिय वेबसाइट हिंदीभाषा डॉट कॉम को मातृभाषा हिंदी की सतत श्रेष्ठ साहित्यिक सेवा के लिए यह सम्मान कालिदास अकादमी (उज्जैन) में राष्ट्रीय पुस्तक मेले के मंच से वार्षिक समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष मध्यप्रदेश ग्रंथ अकादमी के निदेशक डॉ. राम राजेश मिश्र, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सम्पादक लालित्य ललित (दिल्ली), विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ. शैलेन्द्र कुमार शर्मा,और प्रसिद्ध बाल साहित्यकार राजकुमार जैन ‘राजन’ (चित्तौड़गढ़) नें भेंट किया। बता दें कि, हिंदीभाषा डॉट कॉम द्वारा साहित्य सेवा के लिए नवोदित-कनिष्ठ-वरिष्ठ रचनाकारों को विगत डेढ़ वर्ष...
कमला नगर रहवासी संघ महू के तत्वाधान में अभा साहित्य परिषद महू का कवि सम्मेलन संपन्न
साहित्यिक

कमला नगर रहवासी संघ महू के तत्वाधान में अभा साहित्य परिषद महू का कवि सम्मेलन संपन्न

महू: कमला नगर रहवासी संघ, महू के तत्वाधान में गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित अभा साहित्य परिषद, महू का कवि सम्मेलन तेज बारिश के मध्य संपन्न हुआ। डॉ रीता उपमन्यु द्वारा सभी कवियों के भाल पर तिलक लगा अगवानी की। कवियों द्वारा सुनाई गई रचनायें मध्यरात्रि तक श्रोताओं को गुदगुदाती रहीं ...हास्य श्रंगार, वीर रस व ओज की वारिश जब कवि मुख से प्रस्फुटित हुई मेघों की बारिश भी नीरस हो चली थी। धीरेंद्र कुमार जोशी द्वारा किया गया संचालन श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर वातावरण में रोमांच पैदा कर रहा था। इस सुअवसर को हमारे परिषद के छायांकन प्रभारी कृष्णकांत पंचोली जी अपने कैमरे में कैद कर अमर स्मृति सदैव के लिए चिरंजीव कर डाला। डॉ उषा किरण त्रिपाठी की अध्यक्षता में यह कवि सम्मेलन उनके मधुर व्याख्यान के साथ संपन्न हुआ । जिसमें आपने इस माह के महत्वपूर्ण पर्व भारतेन्दु हरिश्चंद्र जयंती, शिक्षक दिवस एवं महर्षि...
मुझे कविता ने ही जिंदा रखा, कविता मेरी प्राण वायु है’
साहित्यिक

मुझे कविता ने ही जिंदा रखा, कविता मेरी प्राण वायु है’

इंदौर। यह उद्गार अपनी चैथी काव्यकृति ‘ज्योति काव्य मंदाकिनी’ के विमोचन पर वरिष्ठ कवि एवं गीतकार श्री सुरेश चन्द्र दुबे ‘ज्योतिकानपुरी’ ने व्यक्त किये। ऑडिट ऑफिसर के पद पर रहते हुए, अनेक अखिल भारतीय मंचों पर अपने अनेक विधाओं में सस्वंर काव्य पाठ करने वाले, श्री ज्योतिकानपुरीजी ने कविता के प्रति अपने समर्पण भाव को यथावत रखा। अपने उद्बोधन में उन्होंने यह भी कहा कि ‘जीवन के उत्तरार्ध में कल्पना शक्ति ही अमृत रस का काम करती है। इसी अमृत से ही भाव धारा निकल कर शब्द ब्रह्म की साधना कवि करता है और समाज में अपने सुख दुःख बांटता है।’ क्रांति कृपलानी नगर के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि थें वरिष्ठ कवि सत्यनारायण सत्तन, कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष श्री विष्णुप्रसाद शुक्ला, वरिष्ठ प्रध्यापक डाॅ पुष्पेन्द्र शुक्ला, ‘देवपुत्र’ के प्रधान संपादक श्री कृष्णकुमार अष्ठाना, ‘युगप्रभात’ के प्रधान संपा...
अभा साहित्य परिषद महू द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन संपन्न
साहित्यिक

अभा साहित्य परिषद महू द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन संपन्न

महू: अभा साहित्य परिषद, महू द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन आज दिनांक २१/०८/२०१९ को शिव एकेडमी परिसर में संपन्न हुआ जिसमें महू क्षेत्र के नामचीन कवि मित्रों ने सहभागिता कर गरिमामय शुरुआत की। कार्यक्रम के आयोजक अनिल वर्मा, एवं अध्यक्षा डॉ ऊषाकिरण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष विनोद सिंह गुर्जर, डॉ पी एस दुबे, डॉ विमल सक्सैना, दिव्या सक्सैना, बिंदु के. पंचोली, अंजना ठाकुर, डा. जगदीश चौहान, भगवान दास तरंग, दीपक जैसवानी, गगन खरे जी, अभिषेक जोशी, यश कौशल, देवांशी, प्रियदर्शिनी, के के पंचोली, रमेश जैन, राही इत्यादि कवियों द्वारा रचना पाठ किया गया। काव्य निशा में शमां को रोशन अपने कुशल संचालन द्वारा श्री रमेश जैन "राही' द्वारा की गया। श्रोताओं में पीथमपुर से पधारे  संजय सक्सैना, महू , कोदरिया से डॉ अनिमेश श्रीवास्तव एवं स्थानीयजन सम्मिलित हुए। अंत में कवियों का आभार, आयोजक अनिल वर्मा जी ने व्यक्त किया। - ...
मुक्तागिरी की यात्रा पर 100 सदस्यी दल रवाना
धार्मिक

मुक्तागिरी की यात्रा पर 100 सदस्यी दल रवाना

इंदौर। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप यूनिक का १०० सदस्यी दल सिद्ध क्षेत्र मुक्तागिर जी की ३ दिवसीय यात्रा पर आज जैन कालोनी से रवाना हुआ। प्रवक्ता मनीष अजमेरा, सुमित डोसी व समर पाटनी ने बताया कि परम् पूज्य मुनि श्री विप्रणत सागरजी महाराज ने तीन बसों को मंत्रोच्चार के साथ यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा संयोजक रितेश सुरभि गंगवाल, तेजकुमार दीपाली पाटोदी, आशीष वैशाली टोंग्या, राजीव मोनिका कासलीवाल, अक्षय रितिका काला, सुधीश रुचि गंगवाल, जुम्बिश दीपाली अजमेरा, अनुज सोनल जैन है ।आज प्रातः ७ बजे प्रस्थान कर दल मातमोर, नेमावर, होते हुए मुक्ता गिर जी पहुचेगा। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६...
काव्यगोष्ठी सम्पन्न
साहित्यिक

काव्यगोष्ठी सम्पन्न

पाटीदार कोचिंग संस्थान सुदामा नगर सेठी गेट काव्यपाठ आयोजन में कवि/शायरो ने ताजातरीन रचनाएं प्रस्तुत कर सावन के महीने को और भी सुहाना बना दिया। गिरते पानी के बीच कविगण काव्यपाठ में सम्मिलित हुये। जितेंद्र राज, प्रेम सागर, संजय जैन बैजार, धर्मेंद्र अम्बर, दिनेशचन्द्र शर्मा आदि प्रसिद्ध रचनाकारों ने रचनापाठ किया। राहुल मिश्रा की इन पंक्तियों ने पर्यावरण में कम होते पेड़-पौधों के प्रति चिंता व्यक्त की-  शजर ने शजर से मुस्का के बोला हुआ क्या है जो जग में कटने लगे हैं कभी लोग जुट ते मेरी छाव मे जो हुआ क्या है जो लोग बटने लगे हैं बृजमोहन शर्मा बृज ने रचनापाठ किया- मैं अपनी हदों से पार हो गया हूं ए जिंदग तेरा गुनहगार हो गया हूं मैंने अपने उसूलों को तोड़ा है जबसे सचमुच जमीं पर मैं भार हो गया हूं खल्क की खिदमत करना थी लेकिन मैं स्वार्थ के हाथों गिरफ्तार हो गया हूं हकीक़त को भुला कर ...
प्रेस क्लब में ‘अलकनंदा’ पुस्तक विमोचित
साहित्यिक

प्रेस क्लब में ‘अलकनंदा’ पुस्तक विमोचित

प्रेस क्लब में 'अलकनंदा' पुस्तक विमोचित, सृजन को सराहा वरिष्ठ साहित्यकारों ने अतिथियों ने नवोदित रचनाकारों से अपेक्षा की कि, और भी अच्छा लिखें हिंदीभाषा डॉट कॉम के विशिष्ट सहयोग से निकला सुंदर काव्य संग्रह लखनऊ। साहित्य के गढ़ उत्तर प्रदेश के नवाबी शहर लखनऊ स्थित प्रेस क्लब में प्रधान सम्पादक सी.एस. 'कृष्णा' रचित 'अलकनंदा' एवं डॉ.जे.एल.पी.राजू रचित 'निरीह शब्दों का छूटता सिरा' काव्य संग्रह का विमोचन बड़ी ही भव्यता और गरिमा के साथ २ अगस्त को किया गया। मुख्य अतिथि राजेन्द्रनाथ त्रिपाठी एवं वरिष्ठ साहित्यकार एखलाख गाजीपुरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में इसका विमोचन करके रचनाकारों की बहुत हौंसलाअफजाई की। क्लब में यह शानदार समारोह सुबह अपने तय समय पर शुरू हुआ। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी (पूर्व प्रबंध निदेशक -भारतीय जीवन बीमा निगम) एवं विशिष्ट अतिथि और वरिष्ठ साहित्यकार तथा रेलवे अधिक...
डॉ. अमिता नीरव को कमलेश्वर स्मृति कथा पुरस्कार
साहित्यिक

डॉ. अमिता नीरव को कमलेश्वर स्मृति कथा पुरस्कार

इंदौर। कथाकार एवं कहानीकार अमिता नीरव को प्रतिष्ठित कमलेश्वर स्मृति कथा पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें उनकी कहानी "झरता हुआ मौन' पर पाठकों के अभिमतों के आधार पर प्रदान किया गया है। साहित्यिक पत्रिका कथाबिम्ब में छपी इस कहानी पर देश भर के सुधि पाठकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अमिता नीरव की कहानियां देश-विदेश की सभी प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं यथा हंस, पाखी, नया ज्ञानोदय, कादम्बिनी इत्यादि में प्रकाशित हुई हैं। आपका एक कहानी संग्रह "तुम जो बहती नदी हो" भी प्रकाशित हो चुका है, जिसे बेस्ट सेलर घोषित किया गया है। इसके पूर्व प्रतिलिपि पत्रिका द्वारा अमिता नीरव को देश के २५० प्रतिष्ठित रचनाकारों में सम्मिलित किया गया है। अमिता नीरव के दो उपन्यास एवं एक कहानी संग्रह प्रकाशनाधीन हैं। कमलेश्वर कथा पुरस्कार मिलने पर देश भर के साहित्यकारों ने अमिता नीरव को बधाई दी है।...
हनुमान जी
कविता, धार्मिक

हनुमान जी

रचयिता : राम शर्मा "परिंदा" ************************************************************************************************************************************************************ हनुमान जी सर्वप्रथम  प्रणाम  करुं राम  दूत  हनुमान  को । कलम से लिपिबद्ध करुं पवनपुत्र यशगान को ।। खेल में समन्दर लांघा समर के आव्हान को । सीता का पता लगाया बढ़ाया प्रभु मुस्कान को ।। ज्ञानियों में अग्रगण्य तुम बढ़ाओ मेरे ज्ञान को । अध्यात्मपथ का गामी हूं आतुर अमृत पान को ।। अतुल बल के धाम तुम मारो षडरिपु शैतान को । पाऊं  मैं राम  दरबार में भक्त  सम  सम्मान  को ।। लेखक परिचय : -  लेखक परिचय : -  नाम - राम शर्मा "परिंदा" (रामेश्वर शर्मा) पिता स्व जगदीश शर्मा आपका मूल निवास ग्राम अछोदा पुनर्वास तहसील मनावर है। आपने एम काम बी एड किया है वर्तमान में आप शिक्षक हैं आपके तीन क...