स्कूल
पूजा महाजन
पठानकोट (पंजाब)
********************
स्कूल हमारा है
शिक्षा का मंदिर
स्कूल बिना है
जीवन कठिन
स्कूल हमें है
सब कुछ सिखाता
स्कूल हमारा है
ज्ञानदाता
स्कूल से जीवन
सरल बन जाता
स्कूल समझे सबको
भाई भ्राता
स्कूल करे ना कोई
जाति भेद
स्कूल में रहे
सब मिलकर एक
जात धर्म की यह
दीवार मिटाता
सबके दिल में
यह प्यार बढाता
स्कूल को करूं
मैं शत-शत नमन
स्कूल को करूं
मैं शत-शत नमन
परिचय :- पूजा महाजन
निवासी : पठानकोट (पंजाब)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविता...






















