गजानन
आशीष कुमार मीणा
जोधपुर (राजस्थान)
********************
लिख नहीं पाती है तुझको
कलम की औकात क्या।
बाँध ले तुझको धुनों पे
ऐसा कोई साज क्या।
क्या बयान तुझको करे
है मति की परवाज क्या।
जीत में बदलें हम
निश्चित अपनी हार को।
चरणों में मां बाप के
पा लें हम संसार को।
मन्त्र दे दिया हे गजानन
भव सागर पार को।
पा लिया है हमने अगर
मात पिता के प्यार को।
परिचय :- आशीष कुमार मीणा
निवासी : जोधपुर (राजस्थान)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.co...























