संकल्प
डॉ. अपराजिता सुजॉय नंदी
रायपुर (छत्तीसगढ़)
********************
चलो शुरू करें फिर वही आंदोलन
विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार
स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर
करें हम देश का आर्थिक सुधार।।
यह बहिष्कार केवल वस्तुओं का नहीं
विदेशी विचारों को भी बहिष्कृत करना होगा
तभी तो यह सफल आंदोलन होगा
तभी यह संकल्प भी पूरा होगा।।
आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए
स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी को बढ़ाना होगा
देश में बढ़ रहे आर्थिक संकट को
हर संभव कोशिश से दूर करना होगा।।
आज भारत का प्रत्येक निवासी
जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है
आर्थिक गिरावट के कारण ही
पारिवारिक हिंसा भी बढ़ रहा है।।
विश्व संकट की इस विषम स्थिति में
विदेश में जब ख़ुद को अकेला पाया
अपने प्राणों की सुरक्षा के लिए
तुम्हें अचानक अपना देश याद आया।।
कई वर्षों से तो विदेशों के
आर्थिक व्यवस्था में योगदान दिया
विचार करे कि हमने अपने देश के
आर्थिक...