शिक्षा की गहराई
ललित शर्मा
खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम)
********************
शिक्षा में ही है अनन्त ज्ञान की गहराई
यह बुनियाद जिसने है मजबूत बनाई
समझ, बुद्धि, बढ़ी, चिंताएं नहीं सताई
शिक्षित से प्रगति खुशियाँ महक आई
जीवन में अति उत्कृष्ट है शिक्षाज्ञान
पढ़लिख कर अर्जित करे शिक्षाज्ञान
दिलाती बढ़ाती सन्मान शिक्षाज्ञान
उजियारा का दीप जलाती शिक्षाज्ञान
शिक्षित जीवन से ही सर्वोत्तम आराम
जाति समाज देश का खूब कराता ज्ञान
अनन्त सुख समृद्धि में कराता पाठदान
दीपक बुझे नहीँ शिक्षा का पाएँ सन्मान
कोई ना राखे कभी कहीं त्रुटि
उत्तम ज्ञान है शिक्षा की घुंटी
बाल्यकाल जीवन से ही बूंटी
राहत की यही है संजीवनी बूंटी
पिलाने का सर्वजन रचाओ संसार
खुलेमन से सब मिलकर करें प्रसार
शिक्षितजनों का बढ़े विस्तृत संसार
खोले अनपढ़ अवरुद्ध शिक्षा का द्वार
शिक्षा की रोशनी से करे ...