सांस का सफर …
आनंद कुमार पांडेय
बलिया (उत्तर प्रदेश)
********************
ये साथ तेरा मेरा तो,
सांस का सफर है।
तेरी नजर है मेरी,
मेरी तेरी नजर है,
ये साथ तेरा मेरा तो,
सांस का सफर है।
है दूर ना किनारा,
जब साथ हो तुम्हारा- २
अनमोल है ये रिश्ता,
तू बन चुकी सहारा- २
जज्बा गजब है तेरा,
दुनिया का भी ना डर है,
ये साथ तेरा मेरा तो,
सांस का सफर है।
तेरी नजर है मेरी,
मेरी तेरी नजर है,
ये साथ तेरा मेरा तो,
सांस का सफर ....
हमराही मेरे हमको,
उस छोर तक ले जाना- २
जिस ओर ना पहुंचता,
बेदर्द ये जमाना- २
अनजान इस सफर में,
बस दर्द का कहर है,
ये साथ तेरा मेरा तो,
सांस का सफर है।
तेरी नजर है मेरी,
मेरी तेरी नजर है,
ये साथ तेरा मेरा तो,
सांस का सफर ...
आनंद के कलम की,
कड़ियां कभी रुके ना- २
जो प्रण है मेरे दिल में,
वो प्रण कभी चुके ना- २
दरिया के बीच से हीं,
मेरे प्रेम की डहर है,...

















