Sunday, May 18राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

पद्य

अग्निपथ
कविता

अग्निपथ

डॉ. अर्चना मिश्रा दिल्ली ******************** आज का ज़वान हुआ हैं बड़ा ही लाचार। सभ्यताओं ओर सरकारों के बीच झूला झूल रहा। निज मनुष्यता का सीना चीर रहा। इस नर विभीषिका का कौन हें ज़िम्मेदार। चारों ओर हैं दहशत छाई जाने अब क्या होगा आगे भाई। दशा ओर दिशा का बोध कराना होगा। सबको संज्ञान में आना होगा॥ आज का युवक वर्तमान ओर भविष्य के बीच हुआ लाचार। राष्ट्र बोध कराना होग़ा, अपनों का महत्व समझाना होग़ा॥ दंगाईयों ओर उपद्रियों को सबक़ सिखाना होगा। सबका हो कल्याण कुछ ऐसा कर दिखाना होगा। ख़ुशहाली छाएँ चहुँ और, अपनत्व बढ़े पुरजौर, कुछ ऐसा बिगुल बजाना होगा, फिर से राष्ट्रवाद का गाना गाना होगा। भटके हुए क़ो सही रास्ता दिखाना होग़ा। परिचय :-  डॉ. अर्चना मिश्रा निवासी : दिल्ली प्रकाशित रचनाएँ : अमर उजाला काव्य व साहित्य कुंज में रचनाएँ प्रकाशित। आपका रुझान आरम्भ से ही ...
आग
कविता

आग

डॉ. जयलक्ष्मी विनायक भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** जवानों में आग की धधक देश पर मर मिटने की ललक, योगी के अंतस का अनल सांसारिकता से अलग एक दिव्यता का ओजस, सूर्य के ताप में जल बन जाएं सब विमल, अग्नि की लौ में समर्पित सारे द्वेष और दुःख, ज्वालादेवी के प्रताप से जिसका मुख हो दव, कर्मठता व पवित्रता की द्युति हो आग से प्रखर, हवनकुंड की पावक से वायुमंडल महक, टुटे हुए दिल की चोटिल अग्नि सृजनात्मक बन प्रसिद्धि की और अग्रसर, उसी आग पर बनी रोटी करें उदर का शमन, विवाह में वर-वधू की साक्षी यह शिव स्वरुप हुताशन, महाराज हरिश्चंद्र का पुत्र रोहिताश्व अर्थात, सूरज की प्रथम किरण हमें दिखती सर्वप्रथम, जंगल में दावानल मानव निर्मित या कहिये प्राकृतिक, शिव के अपमान पर सति का पिता के घर हवन कुंड में दहन, अंत में क्षणभंगुर शरीर समर्पित इसी को वैश्वानर, हर मानव में ...
नित्य योग अपनाए
छंद

नित्य योग अपनाए

रेखा कापसे "होशंगाबादी" होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) ******************** रोला छंद नित्य करो तुम योग, निरोगी नियमित काया। तन-मन दोनों स्वस्थ, श्वास की निर्मल छाया।। प्रात: प्राणायाम, भ्रामरी शीतल बोधक। नित अनुलोम विलोम, कहाए नाड़ी शोधक।। योगासन शुभ लाभ, विश्व में ख्याति जमाए। भोर काल में योग, रक्त संचरण बढ़ाए।। नियमित कपालभाति, शांति तन-मन में भरता। मुख आभामय ओज, पाच्य उत्तेजन करता।। आसन योग अनेंक, भिन्न मुद्रा से निर्मित। न्यून करे तन भार, वसा को करे नियंत्रित।। चिंता तनाव नष्ट, क्रोध छू-मंतर करता। काया ऊर्जावान, बढ़े प्रतिरोधक क्षमता।। योग लाभ अतिरेक, रखे मानव अनुशासन। प्रात: संध्याकाल, नियम से हो सब आसन।। योगासन पश्चात, स्नान मत तुरंत करना। सर्दी खाँसी शीत, जकड़ लेती है वरना।। परिचय :- रेखा कापसे "होशंगाबादी" निवासी - होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) घो...
सु-स्वागतम्
कविता

सु-स्वागतम्

राम स्वरूप राव "गम्भीर" सिरोंज- विदिशा (मध्य प्रदेश) ******************** आओ तुम्हारा स्वागत करते, वर्षा रानी आओ ना। तप्त हुआ धरती का कण-कण, तृप्त करो सरसाओ ना। पत्ता-पत्ता कुम्हलाया है, मुरझाया जन-जन का तन मन। सर सूखे सरितायें सूखी, राह तकें कब बरसेंगे घन। सरितायें तट तोड़ बहें तुम, इतना जल बरसाओ ना। आओ तुम्हारा स्वागत करते , वर्षा रानी आओ ना।। खेतों में फसलें लहरायें, पत्ते हर्षायें पेड़ों पर, चिड़ियाँ चहके भंवरे गाएं पशुधन उदर भरे मेंड़ों पर। हरी भरी धरती हो जाए, अमृत सा जल लाओ ना। आओ तुम्हारा स्वागत करते, वर्षा रानी आओ ना।। बादल भी आतें हैं घिर-घिर, और घटाएं आतीं काली, किन्तु यहाँ कुछ ध्यान न देते, नहीं बहाते छानी नाली। हम तो हैं दर्शन को आतुर हैं तुम "गम्भीर" हो जाओ ना। आओ तुम्हारा स्वागत करते, वर्षा रानी आओ ना।। परिचय :- राम स्वरूप राव "गम...
योग दिवस पर रचना
कविता

योग दिवस पर रचना

सरिता सिंह गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** भले स्वास्थ्य का दे जो दान। दीर्घायु का जो दे वरदान। सबसे अच्छी पूंजी योग। जटिल रोग का करे निदान। हर बीमारी का उपचार। योग करे न रहे लाचार। सर्वोदय का अमृत पाओ। शुद्ध रक्त का हो संचार । योग करें हर रोगों को दूर। मिले नित्य उर्जा भरपूर। कुछ पल खुद के लिए भी स्वस्थ रहने का नियम हुजूर। सुबह सवेरे उठ करिए योग। यह रखे काया स्वस्थ निरोग। लंबी आयु का मिले वरदान। दुख दरिद्रता और कांटे रोग। योग से ह्रदय आए ताज़गी। शांत चित्त हो, रहे सादगी। नित्य कांति निखरे चेहरे की व्यवहार भी आए संजीदगी। परिचय : सरिता सिंह निवासी : गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक ...
लगाकर जाम को मुंह से
कविता

लगाकर जाम को मुंह से

रामसाय श्रीवास "राम" किरारी बाराद्वार (छत्तीसगढ़) ******************** लगाकर जाम को मुंह से, कंही ये भूल मत जाना। नशे में चूर होकर राह, घर की भूल मत जाना।। कोई अपना तुम्हारा, राह में, पलकें बिछा कर के। खड़ा है द्वार पे तकता, सड़क को भूल मत जाना।। कभी यारों के संग रातों में, तुम महफिल सजाते हो। कभी पत्ते में भी तुम हाथ, अपना आजमाते हो।। कभी कुछ भी बहाना कर, कंही घूमने चले जाते। मगर घर लौट आना वक्त, पर ये भूल मत जाना।। लगाकर जाम को मुंह से, कंही ये भूल मत जाना। लगाते जान को बाजी में, हरपल क्यों हो तुम अपना। समय बेकार में यूं ही, बिताते क्यों हो तुम अपना।। लगाली है बुरी आदत, किसी ने आज तक दिल से। भला ना हो सका उसका, कभी ये भूल मत जाना।। लगाकर जाम को मुंह से, कभी ये भूल मत जाना। जीवन दिन चार का है ये, इसे बेकार ना खोना। कंही पड़ जाए ना अवसर, गंवा कर बैठ...
धैर्यवान धरती
कविता

धैर्यवान धरती

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** एक छोटा बादल का टुकड़ा नीले अंबर पर इठला रहा था उसे लगा ठंडी हवा का झोंका आकर उसे बूंद रूप में बदल धरा में मिला देगा। पर यह उसकी झूठी अंतहीन कल्पना थी रवि की प्रखर किरण हवा के साथ खेल रही थी रवि नहीं चाहता कि कुछ बूंदे धरा पर गिरे और धरा की प्यास बुझा। रवि चाहता धरा और तपे वह जानता है धरा गर्मी सहन कर लेगी वह सहनशील है, धैर्यवान है दानी हैं वह क्यों एक बूंद के लिए तरसेगी नहीं कभी नहीं। क्योंकि धरा को घने काले बादलों से होती घमासान वर्षा का इंतजार है जो उसकी प्यास बुझा वेगी तभी वह तृप्त होगी, अंकुरित होगी। पल्लवित पुष्पित होगी हरित क्रांति लावेगी। परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचन...
बरखा रानी बरसो छमा छम
कविता

बरखा रानी बरसो छमा छम

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** ग्रीष्मा रानी की है विदाई बरखा रानी की अगुवाई कारे बदरा थिरक रहे हैं करती चपलाएँ रोशनाई मोर पापिहों की शहनाई शोर हो रहा है बागड़ बम बम बरखा रानी बरसो छमा छम तरुवर सारे ले अंगड़ाई फल फूलों का मौसम आया शाख शाख पे पंछी गाए भूख प्यास सबकी मिट जाए मल्हार राग छेड़े आओ हम बरखा रानी बरसो छमा छम नदियाँ देखो बहक रही हैं ताल तलैया भी उफ़न रहे हैं नौकाविहार की होड़ मची है पतवारें भी देखो उल्लसित हैं झरने झरते खूब झमा झम बरखा रानी बरसों छमा छम हलधर खेतों की ओर धाए संग गोरियाँ सजी धजी हैं झोलियों में भरे बीज हैं ज्यों मोती बिखराती जाए मुन्नू ढोल बजा रहा ढमा ढम बरखा रानी बरसो छमा छम गली गली में सारे नन्हें मुन्ने बहते नालों में धूम मचाए कश्तियाँ कागज़ की चलाए पानी बाबा के गीत गाते गाते कर रहे मौज में छपाक छप बर...
टाइमपास रहा मैं
कविता

टाइमपास रहा मैं

आशीष तिवारी "निर्मल" रीवा मध्यप्रदेश ******************** सच कहता हूं तेरे पास रहा मैं, पर कभी न तेरा खास रहा मैं। बाहर से हँसता ही रहता हरदम, अंदर ही अंदर उदास रहा मैं। ख़ामोश हो गया हूं अब तो ऐसे, जैैसे मरघट में कोई लाश रहा मैं। मेरी भावनाओं की कोई कद्र न की तेरे लिए महज़ टाइमपास रहा मैं । कटी उम्र आधी शेष सफ़र है आधा अब भी क्या ख़ाक तलाश रहा मैं। परिचय :- आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाशक्ति ने आपको अल्प समय में ही कवि सम्मेलन मंच, आकाशवाणी, पत्र-पत्रिका व दूरदर्शन तक पहुँचा दीया। कई साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित युवा कवि आशीष तिवारी निर्मल वर्तमान समय में कवि सम्मेलन मंचों व लेखन में बेहद सक्रिय हैं, अप...
सूरज
कविता

सूरज

संजय वर्मा "दॄष्टि" मनावर (धार) ******************** खिले कमल और सूरज की किरणों की लालिमा लगती चुनर पहनी हो फिजाओं ने। गुलाबी खिलते कमल लगते तालाब के नीर ने लगाई हो पैरों में जैसे महावार। भोर का तारा छुप गया उषा के आँचल पंछी कलरव, माँ की मीठी पुकार| सच अब तो सुबह हो गई श्रम के पांव चलने लगे अपने निर्धारित लक्ष्य और हर दिन की तरह सूरज देता गया धरा पर ऊर्जा। परिचय :- संजय वर्मा "दॄष्टि" पिता :- श्री शांतीलालजी वर्मा जन्म तिथि :- २ मई १९६२ (उज्जैन) शिक्षा :- आय टी आय व्यवसाय :- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग) प्रकाशन :- देश-विदेश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएँ व समाचार पत्रों में निरंतर पत्र और रचनाओं का प्रकाशन, प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक", खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के ६५ रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत...
देख सजनी देख ऊपर
कविता

देख सजनी देख ऊपर

गिरेन्द्रसिंह भदौरिया "प्राण" इन्दौर (मध्य प्रदेश)  ******************** देख सजनी देख ऊपर।। इंजनों सी धड़धड़ाती, बम सरीखी दड़दड़ाती रेल जैसी जड़बड़ाती, फुलझड़ी सी तड़तड़ाती।। पंछियों सी फड़फड़ाती, पल्लवों को खड़खड़ाती। कड़कड़ाती गड़गड़ाती, पड़पड़ाती, हड़बड़ाती भड़भड़ाती।। बावरी सी बड़बड़ाती, शोर करती सरसराती, आ रही है मेघमाला। देख सजनी देख ऊपर।। वह पुरन्दर की परी सी घेर अम्बर और अन्दर । औरअन्दर कर चुकी है श्यामसुन्दर से स्वयंवर।। खा चुकन्दर रीक्ष बन्दर सी कलन्दर बन मछन्दर । हो धुरन्धर खून खंजर छोड़ अंजर और पंजर ।। कर समुन्दर को दिगम्बर फिर बवण्डर सा उठाती, आ रही है मेघमाला। देख सजनी देख ऊपर।। जाटनी सी कामिनी उद्दामिनी सद्दामिनी सी। जामुनी सी यामिनी सी चाँदनी पंचाननी सी।। ओढ़नी में मोरनी सम चोरनी इव चाशनी सी। जीवनी में घोलती संजीवनी चलती बनी सी।। तरजनी सी मटक...
श्वास की निर्मल छाया
कविता

श्वास की निर्मल छाया

रेखा कापसे "होशंगाबादी" होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) ******************** नित्य करो तुम योग, निरोगी नियमित काया। तन-मन दोनों स्वस्थ, श्वास की निर्मल छाया।। प्रात: प्राणायाम, भ्रामरी शीतल बोधक। नित अनुलोम विलोम, कहाए नाड़ी शोधक।। योगासन शुभ लाभ, विश्व में ख्याति जमाए। भोर काल में योग, रक्त संचरण बढ़ाए।। नियमित कपालभाति, शांति तन-मन में भरता। मुख आभामय ओज, पाच्य उत्तेजन करता।। आसन योग अनेंक, भिन्न मुद्रा से निर्मित। न्यून करे तन भार, वसा को करे नियंत्रित।। चिंता तनाव नष्ट, क्रोध छू-मंतर करता। काया ऊर्जावान, बढ़े प्रतिरोधक क्षमता।। योग लाभ अतिरेक, रखे मानव अनुशासन। प्रात: संध्याकाल, नियम से हो सब आसन।। योगासन पश्चात, स्नान मत तुरंत करना। सर्दी खाँसी शीत, जकड़ लेती है वरना।। परिचय :- रेखा कापसे "होशंगाबादी" निवासी - होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित क...
बारह पूनम जानिये
दोहा

बारह पूनम जानिये

डाॅ. दशरथ मसानिया आगर  मालवा म.प्र. ******************* हनुमत प्रगटे चैत में, बुद्ध बैसाख जान। जेठ कबिरा अवतरे, अषाढ़ व्यास महान।।१ सावन में राखी बंधे, भादों तर्पण दान। शरद पूर्णिमा क्वार की, वाल्मीक भगवान।।२ कार्तिक नानक जानिये, अगहन दत्त सुजान। पौष कहो शाकंभरी, माघ रैदास आन।।३ फागुन में होली जले, नाश बुराई जान। बारह पूनम जानिये, हिन्दी महिना ज्ञान।।४ परिचय :- आगर मालवा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आगर के व्याख्याता डॉ. दशरथ मसानिया साहित्य के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां दर्ज हैं। २० से अधिक पुस्तके, ५० से अधिक नवाचार है। इन्हीं उपलब्धियों के आधार पर उन्हें मध्यप्रदेश शासन तथा देश के कई राज्यों ने पुरस्कृत भी किया है। डॉं. मसानिया विगत १० वर्षों से हिंदी गायन की विशेष विधा जो दोहा चौपाई पर आधारित है, चालीसा लेखन में लगे हैं। इन चालिसाओं को अध्ययन की सुविधा के लि...
इंद्रधनुष की छटा निराली
कविता

इंद्रधनुष की छटा निराली

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** आया है बरसा का मौसम, हरियाली छाई है। प्रकृति मनोहर लगती प्यारी, सबके मन भाई है। धूप निकलती, वर्षा होती, इंद्रधनुष तब बनता। सूर्य रश्मियाँ जब बिखेरता, तब प्रकाश है छनता। शुरू बैगनी रँग से होकर, लाल रंग तक जाता। शेष बचे हिस्से में देखो, रँग प्रत्येक समाता। सातों रँग आपस में मिलकर, प्यारा धनुष बनाते। बालक, युवा, वृद्धजन इसको, देख देख हर्षाते। इंद्रधनुष की छटा निराली, सब को मोहित करती। सतरंगी यह दृश्य मनोहर, अनुपम छटा उभरती। यह अनुपम उपहार प्रकृति का, मानव बना न पाया। बारिश के मौसम में अद्भुत, एक नजारा छाया। कभी-कभी घर के पिछवाड़े, इंद्रधनुष बन जाता। लगता वह नयनाभिराम है, रंग बिरंगा छाता। जब भी बनता आसमान में, लगता बड़ा सुहाना। बच्चे गा-गा कर कहते हैं, मेरे घर आ जाना। परिचय...
एक बार फ़िर से पापा के लिए
कविता

एक बार फ़िर से पापा के लिए

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** एक बार फ़िर से पापा के लिए नन्हीं गुड़िया बन जाऊँ चाह मुझे फ़िर एक बार बन जाऊँ सात साल की वह नन्हीं गुड़िया घर आँगन में खूब फिरू नाचती पैरों में पायल रुनझुन छनकाऊँ छोटा लाल बस्ता बगल दबाए सखियों संग पढने को जाऊँ सुनाऊँ पहाड़े मटक मटक कर बाल गीत भी सारे मैं गुनगुनाऊँ सावन में झूला पीपल पर डालूँ संजा गीत मौज में गाकर सुनाऊँ राखी भैया के हाथ में बाँधूँ मैं गुलाबी चूनर ओढ़कर इतराऊँ मैं मम्मा जैसी मीठी लोरी गाकर छोटे भैया को प्यार से सुलाऊँ मैं पापा थके जब आते ऑफिस से कड़क गरम चाय पिलाऊँ मैं गुड्डा गुड्डी खेलते सीख ही जाऊँ गोल गोल रोटी बनाना माँ जैसी घर बाहर के सारे काम मैं करके राजा बेटी बनकर तारीफ़ पाऊँ कुश्ती कराटे लड़कों वाले मैं सीखूँ बाइक पापा की भी चला पाऊँ मैं माँ जब भी चिंता में हो गमगीन भैया को ...
पिता
कविता

पिता

अशोक पटेल "आशु" धमतरी (छत्तीसगढ़) ******************** पिता पालक है, जनक है पुत्र का सहारा है, सर्जक है। पिता निर्माणक है, साधक है पुत्र के लिए मार्गदर्शक है। पिता पथ है, आधारशिला है पुत्र के लिए, कवच किला है। इसका साया जिसे मिला है वही फूल की तरह खिला है। पिता तरु है, शीतल छाँव है पुत्र का नही कोई अभाव है। पिता मन की भाषा भाव है पुत्र पिता का आविर्भाव है। पिता पुत्र के लिए पतवार है पिता पुत्र का, पालनहार है। पिता पुत्र का सर्जनहार है पिता पुत्र का घर संसार है। पिता ही तो भाग्यविधाता है पिता पुत्र का अटूट नाता है। पिता घर को स्वर्ग बनाता है पिता पूत को सपूत बनाता है। पिता मंजिल को दिखाता है पिता ही चलना सिखाता है। पिता अपना धर्म निभाता है पिता पुत्र को कर्मठ बनाता है। परिचय :- अशोक पटेल "आशु" निवासी : मेघा-धमतरी (छत्तीसगढ़) सम्प्रति : हिंदी- व्य...
नायक शुभ परिवार का
दोहा

नायक शुभ परिवार का

रेखा कापसे "होशंगाबादी" होशंगाबाद (मध्य प्रदेश) ******************** सुखद निलय की मूल है, पिता धूप में छाँव। नायक शुभ परिवार का, दृढ़ ग्रहस्थ दे पाँव।।(१) नित्य दिवस निशि कर्म कर, पोषक पालनहार। उदर तृप्त परिवार का, प्रमुदित शुभ घर द्वार।। (२) अति कठोर उर आवरण, अंत मृदुल संसार। कठिन परिश्रम से पिता, सुत भविष्य दे तार।। (३) मूक हृदय मधु भाव रख, कर्म करे दिन-रात। विपदा में सुत ढाल बन, प्रलय काल दे मात।।(४) थाम ऊँगली प्रति कदम, साथ चले वो पंथ। उनके काँधे बैठकर, देखे उत्सव ग्रंथ।।(५) पिता डाँट कड़वी लगे, करती औषध कर्म। बुरी आदतें त्यागनें, कुशल निभाए धर्म।।(६) कर्मठता से सींचकर, नींव बनाए दक्ष। यश वैभव सुविधा सभी, पिता प्रदायक वृक्ष।। (७) शीर्ष पिता साया रहे, सकल स्वप्न साकार। खुशियों के विस्तार से, मिटे तमस कटु खार।।(८) रिश्तें सब अपने लगे, पिता रहे जब साथ।...
मेरे प्यारे पापा
कविता

मेरे प्यारे पापा

डॉ. अर्चना मिश्रा दिल्ली ******************** एक अनंत अंतहीन यात्रा पर निकले छोड़ गए पूरा संसार। माँ की आँखे हे अश्रूपूरित, भैया करें गुहार। पापा तुम बिन पग कैसे रखूँ, जीवन नैय्या बहुत कठिन। स्मृतियों में हे चित्र अंकित, पर वास्तविकता में कहीं नहीं। पग-पग जिसने होसला बढ़ाया, दी हरदम ही सींख। आँखे मेरी हरदम भीगी, करती रहती एक ही मनुहार। जो होते तुम पापा, यूँ ना बिखरता माँ का संसार। कदम कदम मुझको ज़रूरत अब कौन करायेगा नैय्या पार। जीवन की राह बहुत कठिन इन संघर्षों में कौन थामेगा मेरा हाथ। करती रहती थी शैतानी, बात कभी भी ना मानी। अब बहुत याद आते हो पापा, अब किसको बोलूँ में पापा, लौट के आ जाओ ना पापा। पापा तुम हो गए छोड़ के अपना संसार, जीवन जैसे थम ही गया है, नहीं होता अब रक्त संचार। मन बहुत व्यथित है, करुणा करता बारमबार। पापा ही तो सब कुछ थे, पापा ही थे ...
काव्यमय सार
कविता

काव्यमय सार

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** मर्दों में मर्दानी थी वो झांसी वाली रानी थी नाम मणिकर्णिका था मनु बेटी वो कहलाती थी भाले कटार खिलौने थे संग नाना के वो खेली थी सबकी ही लाडली थी वो झाँसी वाली रानी थी वीर मनु महलों में आई लक्ष्मी गंगाधर राव बनी विधान विधि का था कैसा सूनी रानी की मांग हुई वो ना थी अबला नारी वो झाँसी वाली रानी थी ऐसे में फिरंगी आ पहुँचे डलहौज़ी वॉकर व स्मिथ व्यापारी बन पासे फ़ेंके भारत में धाक जमा बैठे हड़प नीति भी काम न आई वो झाँसी वाली रानी थी रानी नाना व साथियों ने बिगुल युद्ध का था बजाया छक्के छूटे फिरंगियों के रणभूमि में दम दिखलाया रणचंडी का रूप धारती वो झाँसी वाली रानी थी काना मंदरा सखियाँ लेकर दोनों हाथों तलवारें चली स्वामिभक्त घायल घोड़े ने रानी को अलविदा कहा घावों की परवाह किसे थी वो झाँसी वाली रानी थी...
अग्निपथ
कविता

अग्निपथ

आनंद कुमार पांडेय बलिया (उत्तर प्रदेश) ******************** अग्नि का तांडव मचा है, जंग का ये हाल क्यों है। देश के अंदर बिछा, आतंक जैसा जाल क्यों है।। देश के रक्षक बनेंगे, स्वप्न हैं दिल में संजोए। फिर क्यों ऐसी अग्नि भड़की, क्यों ये नफरत बीज बोए।। अग्निपथ के मार्ग में, बाधक बनें ये बाल क्यों हैं। अग्नि का तांडव मचा है, जंग का ये हाल क्यों है। देश के अंदर बिछा, आतंक जैसा जाल क्यों है।। रो रही माॅ भारती अब, कह रही ऑचल पसारे। मेरी रक्षा कब करोगे, जब हो तू खुद से हीं हारे।। अपने हीं लोगों पर चल, तलवार होता लाल क्यों है। अग्नि का तांडव मचा है, जंग का ये हाल क्यों है। देश के अंदर बिछा, आतंक जैसा जाल क्यों है।। रो पड़ी है कलम मेरी, लिखते हुए इस वेदना को। क्यों सुलाए हैं ये मेरे, वीर अपनी चेतना को।। आनन्द तेरे देश में, ये आ रहा भूचाल क्यों है। अग्नि का तांड...
पिता ही भगवान हैं
कविता

पिता ही भगवान हैं

अशोक पटेल "आशु" धमतरी (छत्तीसगढ़) ******************** वो बच्चे बहुत ही खुशनसीब हैं। जिनके सर पर पिता का साया है। वो बच्चे बहुत सौभाग्यशाली हैं। जिसने पिता के प्यार को पाया है। पिता हैं तो बच्चे को कोई गम नही। पिता हैं तो पुत्र नवाब से कम नही। पिता खुशियों से ही भरा सागर हैं। पिता आशीषों का महासागर हैं। पिता पुत्र के लिए ही अभिमान हैं। पिता पुत्र के लिए स्वाभिमान हैं। पिता पुत्र के लिए ही भगवान हैं। पिता पुत्र के लिए बड़ा वरदान हैं। पिता में पुत्र के लिए, अपनापन है। पिता बिना, पुत्र का जीवन सूनापन है। पिता बिना, पुत्र का सुना बचपन है। पिता पुत्र का प्रेरक, मार्गदर्शक है। पिता से ही पुत्र का जीवन सार्थक है। पिता ही सब कुछ हैं, अभिभावक है। परिचय :- अशोक पटेल "आशु" निवासी : मेघा-धमतरी (छत्तीसगढ़) सम्प्रति : हिंदी- व्याख्याता घोषणा पत्र : मैं यह प्र...
जीवन का यह गीत निराला
कविता

जीवन का यह गीत निराला

दिति सिंह कुशवाहा मैहर जिला सतना (मध्य प्रदेश) ******************** क्या खोया क्या पाया ! जीवन यह अमूल्य पाया कभी छाँव है कभी धूप जीवन पथ पर परिवर्तन आया। कभी पवन चलती है सर-सर कभी मंद हिलकोरों के संग-संग घन की उन घनघोर घटाओं के तट चम -चम बिजली चमक रही नभ पर पवन तरंगनी उन्मादों के स्वर से जीवन का यह गीत निराला।। पवन वेग आवेगों से अवनि पर लाती है घन से किसानों की अब सफल साधना लहराती अमृत की बरखा वसुधा नवल -धवल यह मिट्टी कूप सरोवर बावली जल परिपूरित हरित खेत खलिहानों का जीवन का यह गीत निराला।। परिचय : दिति सिंह कुशवाहा जन्मतिथि : ०१/०७/१९८७ शिक्षा : एम.ए. हिंदी साहित्य पिता : रामविशाल कुशवाहा पति : सत्य प्रकाश कुशवाहा निवासी : मैहर जिला सतना (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। ...
खुला बोरबेल
आंचलिक बोली

खुला बोरबेल

शत्रुहन सिंह कंवर चिसदा (जोंधरा) मस्तुरी ******************** (छत्तीसगढ़ी) पिये बर पानी खोदे हन गढ़्ढा पानी तो नई मिलीच छोड़ देहेन गढ्डा काबर भूलगें बंद करे ला वो गढ्डा कतको जीव ह मर जाथे गिरके ओ गढ्डा म काबर तै नई जानेच रे मानुष ना समझें काकरो दुःख दर्द ला जीहा हे साँप,मेचका आऊं राहुल कस सिरदर्द बंगे कतको माई बाप बर कतको के होगे घर द्वार सुना छोड़ो ना कभी ऐसन गढ्डा काकरो जीवन हा तमाशा बन जाथे फस के ये गढ्डा म बुलाए ला पड़ जाथे सेना रक्षक ल जेहा बन जाथे मीडिया बर ताजा खबर पढ़ले सुनले देखले वहीच खबर नेता मन राजनीतिक खेलत हे बैठ के घर म मोबाइल ले बोलत हे करत हे आम इंसान बचाए ला कोशिश नेता मन वाह वाही कमावत हे करेला पढ़ते प्रार्थना प्रभु ले जीवन बर सुनथे दर्द प्रभु हर जीवन के खातिर। परिचय :-  शत्रुहन सिंह कंवर निवासी :  चिसदा (जोंधरा) मस्तुरी घोषणा पत्र : ...
झूठी यारी
कविता

झूठी यारी

राजीव डोगरा "विमल" कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ******************** मोहब्बत न सही नफरत ही किया करो, खुशी न सही गम ही दिया करो, दिल से न सही दिमाग से ही सोच लिया करो, अपनापन न सही परायपन ही दिखा दिया करो, मुस्कान न सही गम के आंसू ही दे दिया करो, बातचीत न सही खामोशी का आलम ही मेरे नाम कर दिया करो परिचय :- राजीव डोगरा "विमल" निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहा...
हमसफर
कविता

हमसफर

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** मैं अपने हिसाब से गजल लिख रहां हूॅ॑, तुम्हे देख कर एक कवल लिख रहां हूॅ॑ । सलामत रहें तेरी मांथे की बिंदी, सलामत रहें तेरी हाथों की मेहदी । सलामत रहें तेरी प्यारी सी मुस्कान, सलामत रहें तेरी दिल की धड़कन ।। तुम्हारी यादों का हर पल लिख रहां हूॅ॑, मैं अपने हिसाब से गजल लिख रहां हूॅ॑ । सलामत रहें तेरी काजल की लकीर, सलामत रहें तेरी खुबसुरत स तस्वीर । सलामत रहें तेरी होठों की लाली, सलामत रहें तेरी कानों की बाली ।। फूलों में कमल लिख रहां हूॅ॑, मै अपने हिसाब से गजल लिख रहां हूॅ॑ । सलामत रहें तुम्हारी तकदीर, बरसे धरती पे जैसें अम्बर से नीर । सलामत रहें तुम्हारी हर मंजिल, बस यही दुआं देता है मेरा दिल ।। सुबह-शाम का पल-पल लिख रहां हूॅ॑, मैं अपने हिसाब से गजल लिख रहां हूॅ॑ । सलामत रहें तेरी हर सुबह-...