सैंया
मधु अरोड़ा
शाहदरा (दिल्ली)
********************
प्लेन में बिठा दे सैंया,
लंदन पेरिस न्यूयॉर्क घुमा दे सैंया।
डाल गल बहियां, घूमेंगे हम सैंया,
कभी झुमका, कभी मुंदरी,
नेकलेस से अब बात बने ना।
हवाई जहाज में सैर करा दे सैंया।
वादा तो तू करता है,
ओ मेरे सपनों की रानी।
मेरा घर चलाने वाली,
बच्चों की ओ मैया प्यारी।
घुमा दूं! तुझे इस साल नहीं ?
मैं अगले साल दुनिया सारी,
लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क,
सभी की सैर करा दूंगा।
अभी तो तू दिल्ली घूम ले रानी,
काम चला ले इससे महारानी।
दिला दूं तुझको,
ब्रासलेट, कंगना, टीका,
बिंदी, पायल, झुमका
प्लेन में भी बिठा दूंगा
वादा रहा इस साल नहीं
तो अगले साल ओ मेरी राम प्यारी।।
परिचय :- मधु अरोड़ा
पति : स्वर्गीय पंकज अरोड़ा
निवासी : शाहदरा (दिल्ली)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक ह...

























