रा म जैसे सुंदर दो अक्षर
डॉ. निरुपमा नागर
इंदौर (मध्यप्रदेश)
********************
रा म जैसे सुंदर दो अक्षर
छत्र, मुकुट, मणिरुप
हैं सबसे ऊपर
धारण करते नर
नारायण श्री राम
रघुकुल के नामी,
रघुनाथ श्री राम
मन मोह बसते हैं,
मनोहर श्री राम
सुंदर, चितवन नयन
राजीव लोचन श्री राम
द्युति दे सूर्यवंश को
भानुकुल भूषण श्री राम
शर, चाप, बल धर
धनुर्धर श्री राम
मर्यादा की ध्वजा लहराते,
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम
राम नाम जप कलि काल में
कल्प तरु श्री राम
चंद्र हास को मान देते,
रामचन्द्र श्री राम
दया, करुणा का
कोष बिखराते,
करुणानिधान श्री राम
सत,रज,तम निधान
त्रिगुण श्री राम
जीत क्रोध, ल़ोभ, मोह,
जितेंद्रिय श्री राम
दैहिक, दैविक,
भौतिक ताप हर
तारणहार श्री राम
मन मोह जानकी का,
जानकीवल्लभ श्री राम
राम, रमापति
स्त्री धन को देते मान
सिया-राम हैं जय जय श्री राम
जय-जय श्री राम हैं सियाराम।
परि...























