परिमार्जित व्यवहार
राम प्यारा गौड़
वडा, नण्ड सोलन (हिमाचल प्रदेश)
********************
कोविड - १९ के प्रभाव से,
हैंं सभी हैरान,
घर में बैठे कर रहें,
इष्ट देव का ध्यान।
प्रकृति से जुड़ा है नाता,
श्रद्धा वश झुक रहा माथा।
आपा-धापी, भागम-भाग.......
क्षीण हुआ जल्दबाजी का राग।
अस्तित्व बोध हुआ है भारी,
दूर होगी मिलकर महामारी।
डॉक्टर नर्सें, पुलिस कर्मचारी ......
समस्त प्रशंसा के अधिकारी।
सेवा भाव जिन्होंने दर्शाया,
जीवन में पुण्य प्रचुर कमाया।
एकता, सौहार्द का स्वभाव,
अनुशासन संयम और सद्भाव,
क्षीण करेगा कोरोना प्रभाव।
मानव का परिमार्जित व्यवहार,,,,
करेगा महामारी पर प्रहार।।
परिचय :- राम प्यारा गौड़
निवासी : गांव वडा, नण्ड तह. रामशहर जिला सोलन (सोलन हिमाचल प्रदेश)
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविता...