सारे धर्म नेक है
डॉ. प्रताप मोहन "भारतीय"
ओमेक्स पार्क- वुड-बद्दी
********************
सभी धर्मो का
करे सम्मान।
भारतीय संविधान
देता है यह पैगाम।
हमारे देश की
सबसे बड़ी विशेषता
धर्म निरपेक्षता।
एक देश-अनेक धर्म
करते रहो अच्छे कर्म।
मत पालो भ्रम
अच्छे है सारे धर्म।
धर्म निरपेक्षता का
उदाहरण भारत में
पाया जाता हैं।
यहां हर मुस्लमान
भी दीवाली मनाता है।
पाले अपने धर्म को
और करे दूसरो का सम्मान
सब एक दूसरे मे मिलकर रहें
हिंदू हो या मुसलमान।
सारे धर्म अच्छे है
सारे धर्म नेक है।
एक है भारत देश
पर यहां धर्म अनेक है।
गुरुद्वारे के लंगर में
सभी लोग जाते है।
ईद की सेवईया
हिंदू भाई भी खाते हैं।
अपने धर्म को
शिद्दत से निभाये।
न करे ऐसे काम
कि दूसरे को तकलीफ हो जाय।
कहीं अली की जय है
कहीं बजरंगबली की जय है।
हमारे देश में तो
सारे धर्मो की जय है।
परिचय : डॉ. प्रताप...




















