तुम्हारे जाने के बाद
अशोक कुमार यादव
मुंगेली (छत्तीसगढ़)
********************
चाह है मेरी तुम्हें पाने की,
तुम आती हो बहुत याद।
मन लगता नहीं कहीं मेरा,
तुम्हारे चले जाने के बाद।।
भूल जाता हूं कि मैं कौन हूं,
खुद का पता है ना ठिकाना।
प्यार में तेरे बन कर पागल,
गली में घूमता प्रेम दीवाना।।
गूंज रहा है तेरा नाम फिजा में,
हर जगह दिखता तेरी तस्वीर।
छोड़ कर अकेले चली गई हो,
मेरी प्रेरणा तू है मेरी तकदीर।।
अब ना देर करो जीवन साथी,
लौट आओ तुम बिन मैं अधूरा।
तुम अमूल्य हो मणींद्र से ज्यादा,
तेरा प्यार मेरे लिए है पूरा-पूरा।।
मेरे मनमीत, प्रेयसी, अर्धांगिनी,
सुन लो निशब्द दिल की पुकार।
तड़प रहा हूं तुम्हें पाने के लिए,
तुमसे ही है प्रिय मेरा घर संसार।।
परिचय : अशोक कुमार यादव
निवासी : मुंगेली, (छत्तीसगढ़)
संप्राप्ति : सहायक शिक्षक
सम्मान : मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 'शिक्षादूत' पु...








