शिक्षक
सोनल सिंह "सोनू"
कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़)
********************
शिक्षक, जो हौसला बढ़ाये,
शिक्षक, जो सही राह दिखाये,
शिक्षक, जो हिम्मत न हारे,
शिक्षक, जो धैर्यवान हो,
शिक्षक, जो ऊर्जावान हो,
शिक्षक, जो क्षमाशील हो,
शिक्षक, जो रचनात्मक सोच रखे,
शिक्षक, जो निरंतर सीखता जाये,
शिक्षक, जो बच्चों को समझे,
शिक्षक, जो बच्चों की सुने,
शिक्षक, जो प्रोत्साहित करे,
शिक्षक, जो खुशियाँ बाँटे,
शिक्षक, जो सपने देखना सिखाये,
शिक्षक, जो सपने पूरा करना सिखाये,
शिक्षक, जो जीवन जीने की कला सिखाये,
शिक्षक, जो बच्चों के साथ बच्चा हो जाए,
शिक्षक, जो बच्चों के मन में उतर जाये,
शिक्षक, जिसे हर बच्चा चाहे।
परिचय - सोनल सिंह "सोनू"
निवासी : कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कवित...







