सबको रोना आ गया
आनंद कुमार पांडेय
बलिया (उत्तर प्रदेश)
********************
ऐसा आया कोरोना, सबको रोना आ गया।
घूमने वालों को बिस्तर पर सोना आ गया।।
चीन से शुरू हुआ, चीन के हीं कारणों,
विश्व को रुला दिया, दवा भी मिलेगी नो,
डर लगे निकलें बाहर कैसे टोना आ गया।
ऐसा आया कोरोना, सबको रोना आ गया।
बंद हो गए यातायात के भी साधन सब,
मर रही है जनता सो रहे कहाँ हैं रब,
वैज्ञानिकों के भी माथे पर पसीना आ गया।
ऐसा आया कोरोना, सबको रोना आ गया।
लॉक डाउन की घड़ी है लॉक हो गए सभी,
मास्क है जुबान पर अब घूमना कभी,
बिना मिले-जुले सबको अब जीना आ गया।
ऐसा आया कोरोना सबको रोना आ गया।
तुलसी का पत्ता अजवाइन और आदी का,
काढ़ा ईलाज है कोरोना जैसे बादी का।
ग्रीन टी पिने का अब जमाना आ गया।
ऐसा आया कोरोना, सबको रोना आ गया।
घरेलू उपचार हीं अब इसका ईलाज होगा,
लहसुन चबाना हल्दी दूध पीना आज होगा,
स्वस्थ रहने का म...


