Monday, January 12राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

खेद है – एक राष्ट्रीय भावना का आधुनिक संस्करण

डॉ. मुकेश ‘असीमित’
गंगापुर सिटी, (राजस्थान)
********************

बड़े खेद की बात है कि इस संसार में दो ही चीज़ें सर्वत्र उपलब्ध हैं सड़कों पर खुदा और लोगों की ज़ुबान पर खेद। आजकल खेद बड़े ठसक के साथ प्रकट किया जा रहा है। जहाँ देखो, वहीं खेद। ट्रेन लेट हो जाए तो खेद, ट्रेन रद्द हो जाए तो गहरा खेद, और अगर समय पर आ जाए तो भी एहतियातन खेद क्योंकि इतनी चमत्कारी घटना पर शक होना स्वाभाविक है। रेलवे विभाग तो तब तक आपको डिब्बे में बैठने ही नहीं देता, जब तक सौ बार खेद प्रकट न कर ले। यात्री को भरोसा दिलाना ज़रूरी है कि लापरवाही हुई है, पर भावना सच्ची है। सोशल मीडिया ने खेद को लोकतांत्रिक बना दिया है। पहले खेद करने के लिए घटना चाहिए थी, अब बस नेटवर्क चाहिए।
कोरोना काल में तो खेद की ऐसी बाढ़ आई कि कोई अगर गलती से मुस्कुराता हुआ फोटो डाल दे, तो लोग टिप्पणी में RIP लिखकर अपनी संवेदनशीलता का प्रमाण दे देते थे। अब लंबा-चौड़ा शोक-प्रसंग लिखने की ज़रूरत नहीं। तीन अक्षरों का “RIP” लिखिए और आगे बढ़ जाइए। समय की बचत भी, संवेदना भी। नेता लोग खेद के क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिक हैं। वे जानते हैं कि किस मौसम में कौन-सा खेद बोना है।खेद ही बीज और खेद ही खाद l सुबह-सुबह पीए उन्हें दिनभर का खेद-कार्यक्रम बता देता है यहाँ हादसा, वहाँ दुर्घटना, उधर शिलान्यास ,वहां कल हुए शिलान्यास के नीचे दबा नागरिक। खेद के बीज से वोटों की फसल उगाई जा रही है। नेता जी की गाड़ी में हमेशा पुष्पचक्र और चेहरे पर पूर्वाभ्यासित उदासी टंगी रहती है। भीड़ दिखी नहीं कि स्वर अपने आप निकलता है- “हमें गहरा खेद है…” फिर कान में पूछा जाता है, “मामला क्या है?” और वाक्य में खाली जगह भर दी जाती है।

जनता भी नेताओं को खेद के पर्याप्त अवसर देती है। कभी रैली में दबकर, कभी सत्संग में कुचलकर, कभी फुटपाथ पर किसी रईस की गाड़ी के नीचे आकर। लोकतंत्र में भागीदारी का यही तो सौंदर्य है- आप अपनी पीड़ा देकर किसी को खेद प्रकट करने का अवसर देते हैं। खेद की भी घुड़दौड़ सी लग रही है। कौन पहले पहुंचे, किसने बड़ा बयान दिया, किसका खेद ज़्यादा भावुक था। अगर विपक्ष पहले पहुँच गया, तो आपका खेद जेब में ही रह जाएगा। छोटे खेदों की कोई मार्केट वैल्यू नहीं। खेद भी वीआईपी और बीपीएल श्रेणी का होता है। बीपीएल खेद मौसमी है चुनाव के आसपास ही दिखाई देता है। बाकी समय देश में मानो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहता है। महंगाई, बेरोज़गारी, भूख ये सब ऑफ-सीज़न समस्याएँ हैं। चुनाव आते ही उन पर जमी धूल पोंछी जाती है और खेद की घुड़दौड़ शुरू हो जाती है। जो प्रत्याशी मगरमच्छी आँसू बहाने में ओलंपिक स्तर का हो, वही आगे निकलता है।
कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिन पर खेद कभी पुराना नहीं पड़ता संविधान, इमरजेंसी, नेहरू, गांधी, सावरकर। इन्हें राजनीतिक रसायनों में लपेटकर ममी बना दिया गया है ताकि ज़रूरत पड़ने पर निकालकर ताज़ा खेद प्रकट किया जा सके। आलू और पेट्रोल के दाम भी खेद के स्थायी संस्करण हैं।
वीआईपी खेद तो अलग ही किस्म का है। किसी रसूखदार को छींक आ जाए, तो दस लोग नाक रगड़ते हुए खेद प्रकट करने लगते हैं। पीएम साहब के चेहरे पर चिंता की एक लकीर दिख जाए, तो सेंसेक्स तक खेद प्रकट करते हुए गिरने लगता है। किसी वीआईपी का कुत्ता भी अगर स्वर्ग सिधार जाए, तो पूरा शहर संवेदना की परेड निकाल देता है।

सरकार को चाहिए कि एक राष्ट्रीय खेद दिवस घोषित कर दे। एक खेद स्मारक बने, एक खेद स्टेडियम भी। चुनाव में खेद प्रतियोगिता हो जो सबसे ज़्यादा खेद स्कोर करे, वही विजेता। कम से कम ईवीएम पर हर बार खेद प्रकट करने की रस्म तो खत्म होगी। अफसरशाही में खेद स्थायी मुद्रा है। “खेद है जनाब” यह वाक्य फाइल को वर्षों तक विश्राम देने के लिए पर्याप्त है। पुलिस और वकील खेद प्रकट नहीं करते, वे खेद करवाते हैं। डॉक्टर खेद प्रकट करते हैं कि मरीज़ नहीं बचा, और फिर मरीज़ के परिजन डॉक्टर को पीटने पर खेद प्रकट करते हैं। सब अपने-अपने तरीके से संवेदनशील हैं। अख़बार वाले भी खेद के धंधे में पीछे नहीं। एक हाथ से संवेदना, दूसरे से विज्ञापन। संवेदनाओं की गंगा में अगर धंधे की जंग धुल जाए, तो क्या बुराई है?
मुझे भी आजकल खेद से गहरा परिचय हो गया है। रचना भेजो, जवाब आता है- “खेद है, प्रकाशित नहीं कर सकते।” उनके खेद से मेरी आत्मा मुझे धिक्कारती है क्यों मैं दूसरों से इतना खेद प्रकट करवाता हूँ? इसलिए अंत में मैं भी यही कहता हूँ अगर यह लेख पढ़कर आपको कोई असुविधा हुई हो, तो… खेद है।

परिचय :-  डॉ. मुकेश ‘असीमित’
निवासी : गंगापुर सिटी, (राजस्थान)
व्यवसाय : अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
लेखन रुचि : कविताएं, संस्मरण, व्यंग्य और हास्य रचनाएं
प्रकाशन : शीघ्र ही प्रकाशित  पुस्तक “नरेंद्र मोदी का निर्माण: चायवाला से चौकीदार तक” (किताबगंज प्रकाशन से), काव्य कुम्भ (साझा संकलन) नीलम पब्लिकेशन, काव्य ग्रन्थ भाग प्रथम (साझा संकलन) लायंस पब्लिकेशन।
प्रकाशनाधीन : व्यंग्य चालीसा (साझा संकलन)  किताबगंज   प्रकाशन,  गिरने में क्या हर्ज है -(५१ व्यंग्य रचनाओं का संग्रह) भावना प्रकाशन। देश विदेश के जाने माने दैनिकी, साप्ताहिक पत्र और साहित्यिक पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेख प्रकाशित 
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।

प्रिय मित्र, शुभचिंतक एवं परिवारजन आप सभी को नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएँ। आशा है इस अवसर पर आप को प्रेषित मेरी नई स्वरचित रचना लिंक को टच कर पढ़ने का कष्ट कर प्रोत्साहित करेंगे एवं कमेंट बॉक्स में अपने विचार रख कविता को लाइक करेंगे …🙏🏻😊💐💐💐 राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻 राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *