धन कमाने के …
प्रेम नारायण मेहरोत्रा
जानकीपुरम (लखनऊ)
********************
https://www.youtube.com/watch?v=TuERJHasVx0
धन कमाने के मित.....
धन कमाने के मित बेचता आत्मा,
सब यहीं छोड़कर तू चला जायेगा।
नाम जप में लगा अपने मन को मनुज,
नाम जप का ही धन,साथ में जायेगा।
धन कमाने के..........
बच्चों को सींच संस्कारों के जल से तू,
तो ही कर्मठ और उद्द्योगी बन पाएंगे।
दूषित धन से अगर उनका पालन हुआ,
धर्म क्या है नहीं वे समझ पाएंगे।
देगा सतपुत्र यदि राष्ट्र को एक तू,
तो तेरा नाम रोशन वो कर जाएगा।
धन कमाने के........
सात्विक भाव मन मे जगेंगे तभी,
जब उचित भोज उनके उदर जाएगा।
तामसी खाद्य है नहीं मानव के मित,
जो भी खायेगा वो अंत पछतायेगा।
आचरण अपना यदि तू सुधारेगा तो ,
तेरे बच्चों को सदमार्ग दिख जाएगा।
धन कमाने के.......
चाहे जिस पद पे है,जन का सेवक है तू,
कार्य मित इक उचित राशि पाता है तू।
अपना कर्तव्य पूरा करें यदि सभ...
























