आजादी के वीर सपूत
प्रीतम कुमार साहू
लिमतरा, धमतरी (छत्तीसगढ़)
********************
आजादी के वीरों सपूतों का, आओ यश गान करें!
श्रद्धा, सुमन अर्पित कर, उनका हम सम्मान करें !!
कतरा कतरा खून देकर, जो देश बचाया करते है..!
ऐसे वीर सपूतों का, हम सब यश गाया करते है !!
घर से दूर सरहद में रहकर, देश का गान करते है!
सर्दी, गर्मी, बरसात सहकर, तिरंगे की मान रखते है !!
दुश्मनों से लड़ते-लड़ते, जो वीर गति को पाते है!
ऐसे वीर सपूत जग में, मरकर अमर हो जाते हैं..!!
आओ मिलकर देशहित में, कुछ अच्छा काम करें!
पेड़ लगाकर धरती में, वीरों के हम नाम करें..!
राष्ट्रहित में मर मिटने को जीवन अर्पण करते है !
ऐसे वीर सपूतों का हम, शत-शत वंदन करते है..!!
परिचय :- प्रीतम कुमार साहू (शिक्षक)
निवासी : ग्राम-लिमतरा, जिला-धमतरी (छत्तीसगढ़)।
घोषणा पत्र : मेरे द्वारा यह प्रमाणित किया जाता है कि मेरी यह र...





















