श्रद्धांजली
बुद्धि सागर गौतम
नौसढ़, गोरखपुर, (उत्तर प्रदेश)
********************
दुनिया आपसे सीखेगी,
बिटिया को शेर बनाया है।
प्रभु दयाल जी मेरा नमन,
निब्बान अपने पाया है।
बेटा से कम नहीं है बेटी,
सिद्ध आपने कर डाला।
माया बहन सा बेटी पाकर,
आयरन लेडी बना जा डाला।
प्रभु दयाल जी आपकी बेटी,
नाम आपका चमकाया।
यूपी का मुख्यमंत्री बन कर,
लोहा अपना मनवाया।
अपराधी थरथर कांप रहे थे,
प्रभु जी आपकी बिटिया से।
माया जैसा निडर बने सब,
अर्ज मेरा सब बिटिया से।
प्रभु दयाल जी आप हमारे हैं,
देश की गौरव गाथा में,
शत शत बार नमन आपको,
अश्रु भरा है आंखों में।
परिचय :- बुद्धि सागर गौतम
जन्म : १० जनवरी १९८८
सम्प्रति : शिक्षक- स्पर्श राजकीय बालिका इंटर कालेज गोरखपुर, लेखक, कवि।
निवासी : नौसढ़, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी क...






















