वीर सैनिक वंदना
राम स्वरूप राव "गम्भीर"
सिरोंज- विदिशा (मध्य प्रदेश)
********************
धुन - बाबुल की दुआएँ लेती जा...
हे सैनिक देश की सेना के,
है सौ- सौ बार प्रणाम तुम्हें|
है गर्व हमें तुम पर वीरों,
अभिनन्दन, नमन प्रणाम तुम्हें। ...
हे सैनिक देश...
तुम को भी खुशियाँ दीं प्रभु ने,
वह रास न आईं तुम्हारे लिए |
परिजन ने तुमको समझाया,
था वतन से प्रेम तुम्हारे लिए।
साहस से खड़े सीना ताने,
है आशिष, प्रीत प्रणाम तुम्हें। ...
हे सैनिक देश....
जब-जब दुश्मन ने फुंकारा,
फन कुचला उसका पावों से।
ऐसा मारा इतना मारा,
छू भागा हमरे गांवों से।
हे काल हमारे शत्रु के,
जग विजयी वीर प्रणाम तुम्हें।..
हे सैनिक देश की...
सीने पे लगती है गोली,
जय हिन्द के घोष निकलते हैं।
जब तक न गिरा दें शत्रु को,
नहीं तन से प्राण निकलते हैं।
है विजयी तिरंगा हाथों में,
या तन पे कफ़न प्रणाम तुम्हें।
ह...
























