सब मिलेगा
संजय जैन
मुंबई (महाराष्ट्र)
********************
बहुत पावन और पवित्र दिन
आज कल चल रहे है।
कही श्रीगणेशजी का जयकारा
तो कही पर्यूषण महापर्व राज।
चारों तरफ का वातावरण है
बहुत ही भक्तिमय।
जो देखते ही ह्रदय में
धर्म ज्योत को जला रहा है।।
तेरे द्वार से गया न खाली
कोई भी मांगने वाला।
रखते हो सब पर अपना हाथ
उनकी खुशाली के लिए।
बस मन में श्रध्दा और सुबरी
आप में होना चाहिए।
तभी परिणाम अनुकूल ही
आपको निश्चित मिलेंगे।।
बहुत कुछ खोकर भी
आप विचलित न हो।
न चिंता करे और न ही
खुदको गमों डूबोये।
बस लक्ष्य को देखे
और आगे बढ़ते रहे।
सफलता तुम्हें निश्चित ही
एक दिन मिल जायेगी।।
मन को निर्मल और शांत रखे।
अपने भावों को शुध्द करे।
और भावनाओं को आप समझे।
फिर उसी अनुसार कार्य करें।।
परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश) के निवासी संजय जैन वर्तमान में मुम्बई में कार्यरत हैं।...