
डॉ. रमेशचंद्र मालवीय
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
नव वर्ष तुम आओ
स्वागत तुम्हारा है
खुशियों को लाओ
स्वागत तुम्हारा है।
हर कद़म पर चुनौती
और सबसे लड़ना है
सबको साथ लेकर
आगे भी बढ़ना है
हमें हिम्मत बंधाओ
स्वागत तुम्हारा है
नव वर्ष तुम आओ
स्वागत तुम्हारा है।
सबको मिले काम
न रहे हाथ खाली
न भूख न ग़रीब़ी
न रहे तंगहाली
सुख समृद्धि पहुंचाओ
स्वागत तुम्हारा है
नव वर्ष तुम आओ
स्वागत तुम्हारा है।
है अब भी अंधेरा
बस्ती में गलियों में
उदासी छाई है हर
मुरझाई कलियों में
इनमें मुस्कुराहट लाओ
स्वागत तुम्हारा है
नव वर्ष तुम आओ
स्वागत तुम्हारा है।
दुश्मनों से यह देश
अपना घिरा है
कोई है पागल तो
कोई सिरफिरा है
हमें इनसे बचाओ
स्वागत तुम्हारा है
नव वर्ष तुम आओ
स्वागत तुम्हारा है।
हिम्मत से फिर भी
हम काम ले रहे हैं
एकदूसरे का हाथ
हम थाम ले रहे हैं
देश को संपन्न बनाओ
स्वागत तुम्हारा है
नव वर्ष तुम आओ
स्वागत तुम्हारा है।
सबके लिए तुम शुभ
बन कर आओ
सबकी किस्मत को
तुम जगमगाओ
सुख की गंगा बहाओ
स्वागत तुम्हारा है
नव वर्ष तुम आओ
स्वागत तुम्हारा है।
धन धान्य से देश
भरा रहे हमारा
हर खेत खलिहान
हरा रहे हमारा
देश स्वर्ग सा बनाओ
स्वागत तुम्हारा है
नव वर्ष तुम आओ
स्वागत तुम्हारा है।
सबके बन जाओ तुम
भाग्य के विधाता
कि हर कोई दिखे
हंसता- मुस्कुराता
जीवन सुंदर बनाओ
स्वागत तुम्हारा है
नव वर्ष तुम आओ
स्वागत तुम्हारा है।
निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻.





















