Monday, May 20राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

नूतन वर्ष

ललित शर्मा
खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम)
********************

जीवन है अनमोल
मूल्यवान और अनमोल
नेकविचार बनाये
भेदभाव को दूर भगाएं
समाज, देश कल्याण में बेजिझक
मिलकर सब आगे आएं,
वर्षभर के दिन, महीने और साल
लौटकर वापस अब नहीं आयेंगे
नववर्ष में आपस में वापस
फिर हम मिलते चले जायेंगे
करने को है बहुत कुछ
समाज, देश जाति के प्रगति के काज
जीवन सुख-दुख का सागर है
सद्भाव और सुविचारों से
अनमोल स्वच्छ विचार बनाएं
सबको उठाएं सबको जगाएं
सबको मिलकर बढ़ाये
समस्त जनों की खातिर
मंगल कल्याण का गीत
एकसुर में मिलकर गाये
निःस्वार्थ सेवाभावना से
निर्धन ग़रीबों असहाय के
हम मिलकर मददगार
क्यों न सभी बन जाएं,
इस महत सेवा के रास्ते में
भरा है अनन्त
असीम प्रेमप्रीतप्यार
स्नेहता का खोलता है
यह आपस में द्वार
यही दीप मिलकर जलाएं
सद्धविचार लाएं
भेदभाव दूर भगाएं
जीवन को भयमुक्त बनाएं
नए साल का हर दिन हर पल
सुख-समृद्धि शान्ति की किरणें
आपसी सृजन सुविचारों से
यात्रा मिलनसरिता की
शुभमंगल कल्याणकारी बनायें
जीवन को सुविचारों से
नए साल में
आइए संकल्प से नई दिशा दिलाएं
विभिन्न समस्याएं, उलझनें
प्रत्येक की आत्म-शक्ति सोच से
सभीजन एक धुन में
मिलकर समाधान की सृष्टि रचाएं
प्रयास विश्वास की सीढ़ी में
चलो एक पंक्ति में मिलकर चलने का
बच्चे, पुरुष और महिलाएं
युवायुवतियां वृद्ध बच्चे का
समाज में सबका विकास का
ताकतवर हौसला बढ़ाये
तमाम समस्याओं से तनिक
हम कदापि न घबराएं
हल करने का तरीका
सुविचारों से सशक्त और
जीवन का लक्ष्य सफल बनायें
शांति, कल्याण और प्रगति से
नए साल में सद्भाव और प्यार
एकता के शब्दों में
हम आपस मे सुनहरा पल बनाएं
जीवन में शत्रुता कटुता
को अलविदा कराएं
नए साल में
सुख-शांति एकता
कायम करने की शपथ खाएँ
गीत संगीत और कविता कलाओं
का संसार मिलकर खबू रचाएं
साहित्य लेखन को सृजन बनाये
संकल्प और विश्वास की किरणों को
हम आपस में गांवों और शहरों में
प्रसारण करने का समन्वय
मिलकर आसान बनाएं
करते चले जाएं काज
एकता की शक्ति बनाये
यही हैअनंत कल्याण का पथ
आओ नूतन राह दिखाए
नई राह पाएं
नए पथपर बढ़ते जाएं

परिचय :- ललित शर्मा
निवासी : खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम)
संप्रति : वरिष्ठ पत्रकार व लेखक
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा अवश्य कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 👉 hindi rakshak manch  👈… राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *