प्रो. अखिलेश राव की प्रथम कृति का विमोचन
इंदौर। दिनांक ६ फरवरी को प्रो. अखिलेश राव की प्रथम कृति प्रणय और प्रलय के उन्मुक्त गायक माखनलाल चतुर्वेदी का विमोचन आनंद माथुर प्रेस क्लब में संस्था रंजन कलश एवं रुक्मणी देवी वेलफेयर सोसायटी के सम्मिलित तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विकास दवे, निदेशक साहित्य अकादमी भोपाल ने की मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्री प्रभु त्रिवेदी जी मौजूद थे विशेष अतिथि के रूप में अर्पण जैन उपस्थित थे अतिथियों ने मुक्त कंठ से पुस्तक के विषय एवम विषय सामग्री की तारीफ की सभी ने सामूहिक रूप से इस बात को विशेष बताया कि हिंदी हमारी धरोहर कहलाने वाले स्तम्भ कवियों पर कुछ लिखना निश्चित ही युवा पीढ़ी को अच्छा संदेश देता है कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित साहित्यकार सदाशिव कौतुक जी, कृष्णकुमार अष्ठाना जी हरेराम बाजपेई जी प्रदीप नवीन जी आदि उपस्थित रहे कार्यकम का सफल संचालन पंडित संतोष मि...























