सादगी
प्रो. डॉ. द्वारका गिते-मुंडे
बीड, (महाराष्ट्र)
********************
सादगी से सुंदरता
जीवन की पहचान हो।
आदर्श का प्रतिक ये
आचरण का परिमाण हो।
खुल कर बोलो
बात दिल की,
डालो आदत मेहनत
और निष्ठा की।
स्वार्थ छल
कपट से रहना दूर-
बात बन जाएगी
सम्मान एवं प्रतिष्ठा की।
अनमोल जीवन की,
अनमोल ख्याति हो,
सीधा जीवन उच्च
विचार की नीति हो।
देश दुनिया में फैला दो
विचारों की सादगी-
एक दूजे के प्रति
उच्चकोटि की प्रीति हो।।
परिचय :- प्रो. डॉ. द्वारका गिते-मुंडे
निवासी - बीड, (महाराष्ट्र)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आद...




















