पितृ आरती
राम स्वरूप राव "गम्भीर"
सिरोंज- विदिशा (मध्य प्रदेश)
********************
आरती पूज्य पूर्वज की,
हमारे कुल के अग्रज की
श्राद्ध तिथि आज है जिनकी,
दिवंगत कुल के अग्रज की
क्वार पक्ष कृष्ण मनभावन,
स्मृति अपनों हो पावन
नयन जो दे गए सावन,
यजन उनके चरण रज की
आरती पूज्य पूर्वज की....
डाव, कुशघांस से अर्पण,
दुग्ध तिल जौं का कर मिश्रण
हो तर्पण मंत्र का पाठन,
दोश हर मंगल कारज की
आरती पूज्य पूर्वज की...
श्राद्ध का शुभ दिवस आया,
दिवंगत प्रिय की सुधि लाया
दान उनके निमित्त भाया,
आरती पूज्य की...
श्राद्ध की षोडश तिथि न्यारी,
ग्याजी हैं सरित सारी
पितामह, तात, ताऊ, मातु,
ताई, भाई-भावज की
आरती पूज्य पूर्वज की,
हमारे कुल के अग्रज की
पितृ देवाय च विद्महे,
कुल अग्रजाय च धीमहि,
तन्नो पूर्वज प्रचोदयात
परिचय :- राम स्वरूप राव "गम्भीर" (तबला शिक्षक)
निवासी : सिरोंज जि...