Monday, May 19राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

पद्य

हम अपने अंदर को झांकें
कविता

हम अपने अंदर को झांकें

अशोक पटेल "आशु" धमतरी (छत्तीसगढ़) ******************** हो सके तो हम, अपने अंदर को झाँकें यहॉं-वहाँ हम, दूसरे को बाहर न ताकें। हम गौर करें अपना, करें स्वआँकलन स्वआत्मा के, आवाज का करें पालन। हम स्वयं है अपना, कुशल मार्गदर्शक यहॉं-वहाँ की बातें, करना है निरर्थक। हम स्वयं हैं स्वप्रेरक, बने अपनी प्रेरणा हम प्रकाशवान बने, न करें अवहेलना। हम अपने कर्म-फल, को बनाएँ महान इसी से मिलेगा, जगत में मान-सम्मान। बनाले ले कुछ, अलग अपनी पहचान बन जाएँ स्वच्छ छबि, का भला इंसान। अपने कर्मों का रहे, हमे हरदम ध्यान बने हम सभ्य मानव, इसका रहे ज्ञान। हमारे व्यवहारों का, सभी करे गुणगान हमसे भूल से न हो, किसी का अपमान। हम अपने को ही सुधारें, जग बने महान हम सुधरें जग सुधरेगा, यही है बड़ा ज्ञान। परिचय :- अशोक पटेल "आशु" निवासी : मेघा-धमतरी (छत्तीसगढ़) सम्प्रति : हिंदी- व्य...
ब्राह्मण
कविता

ब्राह्मण

सुरेश चन्द्र जोशी विनोद नगर (दिल्ली) ******************** ब्राम्हण होकर ब्राम्हण का, आप सभी सम्मान करो! सभी ब्राम्हण एक हमारे, मत उसका नुकसान करो! चाहे ब्राम्हण कोई भी हो, मत उसका अपमान करो! जो ग़रीब हो, अपना ब्राम्हण धन देकर धनवान करो! हो गरीब ब्राम्हण की बेटी, मिलकर कन्या दान करो! अगर लड़े चुनाव ब्राम्हण, शत प्रतिशत मतदान करो! हो बीमार कोई भी ब्राम्हण, उसे रक्त का दान करो! बिन घर के कोई मिले ब्राम्हण, उसका खड़ा मकान करो! अगर ब्राम्हण दिखे भूखा, भोजन का इंतजाम करो! अगर ब्राम्हण की हो फाईल, शीघ्र काम श्रीमान करो! ब्राम्हण की लटकी हो राशि, शीघ्र आप भुगतान करो! ब्राम्हण को अगर कोई सताये, उसकी आप पहचान करो! अगर जरूरत हो ब्राम्हण को, घर जाकर श्रमदान करो! अगर मुसीबत में हो ब्राम्हण, फौरन मदद का काम करो! अगर ब्राम्हण दिखे वस्त्र बिन, उसे अंग वस्त्र का दान करो! ...
छप्पय छंद
छंद

छप्पय छंद

रजनी गुप्ता 'पूनम चंद्रिका' लखनऊ ******************** छप्पय छंद विधान - एक रोला छंद + एक उल्लाला छंद रोला छंद - ११, १३ की यति से चार पंक्तियाँ, दो-दो पंक्ति तुकांत, विषम चरणान्त गुरु लघु से, सम चरण आरंभ त्रिकल (लघु गुरु हो तो अति उत्तम) से तथा अंत चौकल से उल्लाला छंद - १३-१३ की यति से दो पंक्तियाँ, दोनों तुकांत, चार चरण प्रति चरण १३ मात्रा (दोहा का विषम चरण), ११ वीं मात्रा लघु अनिवार्य १ चलूँ पकड़ कर बाँह, चपल हैं बेटे प्यारे। ममता की है छाँव, नयन के मेरे तारे।। बेटी पर अभिमान, जलातीं दो कुल बाती। करूँ हृदय भर प्रेम, सहेजें मेरी थाती।। माँ दुर्गा रक्षा करें, पूरा यह वरदान हो। चाह रही रजनी यही, खिली सदा मुस्कान हो।। २ प्रतिपल देना साथ, सदा तुम दुर्गा माता। गणपति भी हों संग, रहें अनुकूल विधाता।। व्यक्त करे आभार, कहाँ तक रजनी कितना। सागर में है नीर, समझ लें सादर इतना।। ...
बिन शिक्षा बेकार
कविता

बिन शिक्षा बेकार

डॉ. जबरा राम कंडारा रानीवाड़ा, जालोर (राजस्थान) ******************** बिन शिक्षा बेकार, होय नाकारा जैसा। नही मिले सम्मान, पास हो बहु धन पैसा।। पढ़ा-लिखा जो खूब, मान उसका बढ़ जाता। पद कद ऊंचा होय, सभा में वो चर्चाता।। है शिक्षा में सार, बाल उसके सब पढ़ते। सब करते तारीफ, पैर निज मंजिल चढ़ते।। काम बने आसान, मिटे सारी दुविधाएं। सुख भोगे संसार, पाय सारी सुविधाएं ।। पढ़ता वेद पुराण, कुरान बाइबिल गीता। पाये ज्ञान अपार, आधुनिक और अतीता।। बन महान विद्वान, नाम जग में चमकाये। ये सकल करामात, पढा है वो कर पाये।। है बाघिन का दूध, पीये वो दहाड़ेगा। वो ही भाषणवीर, बात कहे लताड़ेगा।। परिचय :- डॉ. जबरा राम कंडारा पिता : सवा राम कंडारा माता : मीरा देवी जन्मतिथि : ०७-०२-१९७० निवासी : रानीवाड़ा, जिला-जालोर, (राजस्थान) शिक्षा : एम.ए. बीएड सम्प्रति : वरिष्ठ अध्यापक कवि, लेखक, समीक्षक। ...
जीवन
कविता

जीवन

पूजा महाजन पठानकोट (पंजाब) ******************** जीवन के इस दौराहे पर जीवन जिया नहीं जाता कि जमाने के इस सितम को अब सहा नहीं जाता अब तो हर पल दुआ करते हैं हम कि यह जीवन जल्दी खत्म हो जाए क्योंकि अब हर पल घुट-घुट के और डर डर यह जीवन जिया नहीं परिचय :- पूजा महाजन निवासी : पठानकोट (पंजाब) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ...
वापस हम न आयेंगे
कविता

वापस हम न आयेंगे

डॉ. अरुण प्रताप सिंह भदौरिया "राज" शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश) ******************** हमसे मिलने वाले हमको, ख्वाबों में ही पायेंगे हम जो चले गये तो, वापस फिर न आयेंगे कर्मो के काँधे पर चढ़कर, खुद्दारी की चिता सजायेंगे मिट्टी से पैदा होकर हम, मिट्टी में मिल जायेंगे साथ न जायेगा मेरे कुछ, सबको खाली हाँथ दिखाएंगे जो कुछ संचय किया है हमने, सब छोड़ यहीं पर जायेंगे जब सब रोयेंगे जाने पर मेरे, हम धीरे से मुस्कायेंगे उस दुनियाँ में जाकर, वापस हम न आयेंगे परिचय :-  डॉ. अरुण प्रताप सिंह भदौरिया "राज" निवासी : शाहजहाँपुर (उत्तर प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं,...
आज के दिन
कविता

आज के दिन

प्रीति शर्मा "असीम" सोलन हिमाचल प्रदेश ******************** आज ही ...के दिन अनगिनत उम्मीदों ने दम तोड़ा था। मैं किस रब से जाकर पूछता। सबसे पहले उसी ने विश्वास तोड़ा था। आज ही के दिन अनगिनत उम्मीदों ने दम तोड़ा था। सुना था उम्मीदों पर... जिंदगी कायम रहती हैं। कुछ भी ना हो लेकिन एक उम्मीद कुछ होने की हमेशा कायम रहती हैं। जिंदगी चलती ही चली जाती है इस उम्मीद..... पर । क्या पता......... अगली राह पर मंजिल नसीब होती है। आज ही के दिन.... देखा हर उम्मीद को, मंजिल........... कहाँ नसीब होती है। इंतजार इतना लंबा गया.... और देखता हूँ?????? हर उम्मीद की सिर्फ दर्दनाक मौत नसीब होती है। आज के दिन से, आज ही ........ के दिन तक। अब उम्मीदों को छोड़ चुका हूँ। कितना बिखरा उस दिन से, आज तक के दिन तक। उन टुकड़ों को चुन-चुन कर जोड़ चुका हूँ। अब उम्मीदों ...
स्वर्णिम मध्यप्रदेश है
गीत

स्वर्णिम मध्यप्रदेश है

हरिदास बड़ोदे "हरिप्रेम" गंजबासौदा, विदिशा (मध्य प्रदेश) ******************** स्वर्णिम, मध्यप्रदेश है..., स्वर्णिम, मध्यप्रदेश है...। स्वर्णिम, मध्यप्रदेश है..., स्वर्णिम, मध्यप्रदेश है...। जन-जन गाहे यशगान..., भाग्यवान है यह राज्य, उज्जवल..., मध्यप्रदेश है। अतुल्य भारत करे गुणगान, स्वर्णिम, मध्यप्रदेश है। मेरा भारत है महान्, स्वर्णिम, मध्यप्रदेश है। स्वर्णिम, मध्यप्रदेश है...।। शान-ए-हिन्दुस्तान मेरा, सौंदर्य हृदयप्रदेश यह। अखंड भारत में विशेष यह, स्वराज्य सर्वश्रेष्ठ है। नवयुग का अनुपम सृजन, सर्वांगीन उत्थान यहां। रोशन मध्यप्रदेश यह, तारीफ-ए-हिन्दुस्तान है। जन-जन गाहे यशगान..., लोकप्रिय है यह राज्य, सुखद..., मध्यप्रदेश है। अतुल्य भारत करे गुणगान, स्वर्णिम, मध्यप्रदेश है। मेरा भारत है महान्, स्वर्णिम, मध्यप्रदेश है। स्वर्णिम, मध्यप्रदेश है...।। स्वास्थ्य-शिक...
सुनो जी मैं हूं ना
कविता

सुनो जी मैं हूं ना

संजय कुमार नेमा भोपाल (मध्य प्रदेश) ******************** दूर जाते हुए बस, आंखों का इशारा कहता हे ना, सुनो जी मैं हूं ना। जब मैं बाहर से आता तब, एक हाथ में गिलास पानी थामे कहती कि सुनोजी मैं हूं ना। कुछ परेशान सा दिखा और कुछ कहना हो, दिल को समझाना हो तब कहती सुनो जी मैं हूं ना।। मायके की याद आये, तब मैं कहता, सुनो जी बाहों का सहारा मैं हूं ना। जब आते आंखों में आंसू, रुमाल से पोंछ ते हुए, तो कहता सुनो जी मैं हूं ना।। अब वह बोली कुछ भूली, बिसरी यादें भविष्य के गढ़े हम मीठे सपने, सुनो जी मैं हूं ना।। मैं बोला, अरे मेरी कुछ खट्टी, कुछ मीठी। अब सुनो जी अनूठा हो यह जन्मदिन।। तुम्हारी खुशी के लिए इसी में खुश हूं, कि तुम खुश हो ना। अब मनाएं आपका ये जन्मदिन। मैं हूं ना।। मेरी सुनो जी, शुभ हो शुभ ज्योतिर्मयी हो। जन्मदिवस मंगलमय हो।। जीवन दीप जले अविरत, फैले प्रका...
चलो ढूंढते हैं
कविता

चलो ढूंढते हैं

सरला मेहता इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** जो खो गई कहीं बचपन की गलियाँ प्यारी सी सहेलियाँ वो मीठी अठखेलियाँ चलो ढूँढ़ते हैं... जो छूट गई कहीं वो पीहर की यादें माँ के दिल की मुरादें करते बाबा से फरियादें चलो ढूँढ़ते हैं... जो रह गए सपनें वो मिलना जुलना मदद को तैयार रहना सारे त्योहार संग मनाना चलो ढूँढ़ते हैं... जो अतीत बन गए वो जंगल में मंगल नदियों की कलकल वो खुशियों से भरे पल चलो ढूँढ़ते हैं... जो विलुप्त हो गए वो संस्कार संस्कृति पारिवारिक अनुभूति सभ्य संसार की अनुकृति चलो ढूँढ़ते हैं... परिचय : सरला मेहता निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्र...
बेड़ा पार लगा दो
कविता

बेड़ा पार लगा दो

अंजनी कुमार चतुर्वेदी निवाड़ी (मध्य प्रदेश) ******************** करते जो दिन-रात परिश्रम, फिर भी सुख ना पाते। जिनका रक्त, स्वेद बन बहता, वे मजदूर कहाते। मजदूरों की देख दुर्दशा, पीड़ा बढ़ती जाती। मर्मांतक पीड़ा होती है, पत्थर होती छाती। पेट पीठ में मिला हुआ है, हुआ रंग भी काला। इनकी चिंता नहीं किसी को, कोई नहीं रखवाला। पीर पर्वताकार हो चली, कोई नहीं सहारा। भूखे पेट अल्प वस्त्रों में, जीवन सदा गुजारा। घर को छोड़ पलायन करते, झर झर आँसू बहते। जाड़ा, गर्मी, ओला, पाला, बिना वस्त्र तन सहते। इनका खून पसीना बनकर, खुशहाली लाता है। इनसे खुशी मिले जन-जन को, यह इनको भाता है। सदा सृजन करता रहता है, है प्रासाद बनाता। अपनी खुशहाली के सँग-सँग, सबकी खैर मनाता। श्रम सीकर से सींच- सींच कर, ऊँचे महल बनाता। गगन चूमते इन भवनों में, स्वयं नहीं रह पाता। धन वैभव ...
अवगुंठन के खोल पट
दोहा

अवगुंठन के खोल पट

भीमराव झरबड़े 'जीवन' बैतूल (मध्य प्रदेश) ******************** अवगुंठन के खोल पट, सुधियों की बारात। थिरकी मानस पृष्ठ पर, जैसे निविड़ प्रपात।।१ अधर शलाका से प्रिया, गई अधर रस घोल। गुलमोहर पी मत्त है, करता कलित किलोल।।२ आतप का अवदान पा, तन हो गया निहंग। मन का वृंदावन रँगा, गुलमोहर के रंग।।३ अनुरंजक अवसाद ने, किये स्वप्न चैतन्य। भिगो गया अंतस पटल, सुधियों का पर्जन्य।।४ आशाएँ बूढ़ी हुई, साँझ गई जब हार। नव प्रभात ने फिर किया, किरणों से शृंगार।।५ पुष्प प्रभाती प्रीति के, चुनकर लायी भोर। अवसंजन की कामना, मुखर हुई पुरजोर।।६ हुआ समर्पित भाव से, प्रणयन जो अनुमन्य। मरुथल मन महका गये, सुधियों के पर्जन्य।।७ परिचय :- भीमराव झरबड़े 'जीवन' निवासी : बैतूल मध्य प्रदेश घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कह...
मैं खुद्दार हूं
कविता

मैं खुद्दार हूं

आशीष द्विवेदी समदरिया शहडोल (मध्यप्रदेश) ******************** जीवन है संघर्ष है ये लड़ रहा, जूझ रहा क्योंकि खुद्दार हूं मैं मैं खुद्दार हूं, मैं लड़ रहा, नहीं मैं भयभीत हूं, मैं धूप में, मैं छांव में ढल रहा पहर भी हो खोई नहीं पहचान अपनी क्योंकि खुद्दार हूं मैं मैं लड़ रहा, अपने आप से मैं जितता, अब खुद से हूं मैं खुद्दार हूं, मैं अपनों से दूर भी हूं मगर हारा नहीं हूं मैं, मैं छोड़ा नहीं हूं अपनी खुद्दारी मैं हार भी नहीं माना हूं, अंत तक लड़ूंगा मैं, छोड़ा नहीं अभी जिंदगी को, मैं खोया नहीं हूं, पहचान अपनी दिन हो, रात हो, मैं जिंदगी छोड़ नहीं, मैं खुद्दार हूं, मैं अपनी खुद्दारी छोड़ नहीं हूं, जिंदगी की कदर करना छोड़ नहीं हूं।। परिचय :-  आशीष द्विवेदी समदरिया निवासी : शहडोल (मध्यप्रदेश) व्यवसाय : बैंकर सम्प्रति : लगभग १० किताबें प्रकाशित) घोष...
पथ तुम्हारा प्रशस्त है
कविता

पथ तुम्हारा प्रशस्त है

डॉ. निरुपमा नागर इंदौर (मध्यप्रदेश) ******************** श्रम पथ पर चलने वाले स्वेद बिंदु से धरा चमकाते हो रक्त बिंदु तुम्हारी नव निर्माण का आव्हान करे खेत, खलिहान, सड़क, कल कारखानों का संधान करे सीने में धधकती ज्वाला लिए जहां भी धरते तुम पग बन जाता है वहीं अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ हार न तुमने कभी मानी चले जब-जब रोज़ी रोटी की शान बनी श्रम वीर बन तुम मुसकाए निज गौरव को भी समेट लाए पथ तुम्हारा प्रशस्त है श्रम की भागीदारी का शोर है रज को जब तुम स्वर्ण बनाते हो क्यूं दामन अपना बिछाते हो श्रम पथ पर चलने वाले स्वेद बिंदु से धरा तुम चमकाते हो ।। परिचय :- डॉ. निरुपमा नागर निवास : इंदौर (मध्यप्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने प...
ज़िंदा ज़ख़्म
कविता

ज़िंदा ज़ख़्म

डॉ. वासिफ़ काज़ी इंदौर (मध्य प्रदेश) ********************** भूलकर भी कैसे भूलाऊँ तुमको। ज़ख़्म ये... कैसे दिखाऊँ तुमको।। रूठकर बैठे हो.. मेरी जाँ मुझसे। तुम बताओ कैसे मनाऊँ तुमको।। मेरी रूह में....... घर कर गये हो । वजूद से अपने कैसे हटाऊँ तुमको।। बहुत ऐहतियात से तोड़ा दिल को मेरे। अब कौन से खिलौने से रिझाऊँ तुमको।। करके बेवफ़ाई इश्क़ में सताया "काज़ी"। अब कौन से रिश्ते से....... सताऊँ तुमको।। परिचय :- डॉ. वासिफ़ काज़ी "शायर" निवासी : इंदौर (मध्यप्रदेश) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित कर...
विश्वास और आस्था
कविता

विश्वास और आस्था

संजय जैन मुंबई (महाराष्ट्र) ******************** अब न गमों से हमें डर लगता है। न खुशी का मुझे कोई एहसास होता है। क्योंकिं मेरा दिल तो अब अब गुरुभक्ति में रहता है। इसलिए मैं इन सबसे अब दूर रहता हूँ।। जब वो ही मेरे साथ है तो डर किस बात का है। मुझे पूरा है भरोसा अपने गुरुवर पर। जो पग-पग पर साथ है मेरी रक्षा के लिए। तो क्यों रहूँ मैं उदास अपनी इस जिंदगी में।। भक्ति में बहुत शक्ति होती है जो अपना असर दिखती है। और मरने वाले इंसान की सोच को जिंदा रखती है। तभी तो मृत्य इंसान को प्रभु से जीवित करवा लेती है। और सावित्री और सत्यभान की याद दिलाती है।। रखो गुरु पर तुम विश्वास तेरा मालिक देगा साथ। बस अपनी आस्था को कम नहीं होने देना। तेरा प्रभु तुझे नहीं करेगा जीवन में कभी भी निराश। बस सच्चे मन से तुम करो सदा उन्हें याद।। परिचय :- बीना (मध्यप्रदेश)...
मेरे शहर में
कविता

मेरे शहर में

राजीव डोगरा "विमल" कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) ******************** आओ! कभी मेरे शहर में तुम को गैरों को अपना बनाकर दिल लगाना सिखाए। आओ! कभी मेरे शहर में तुमको हर एक शख्स़ से मोहब्बत करना सिखाए। आओ! कभी मेरे शहर में तुम को नफरतों के बीच में पलता इश्क दिखाएं। आओ! कभी मेरे शहर में तुम को विषाद में भी खिलते हुए चेहरे दिखाएं। आओ! कभी मेरे शहर में तुम को महकते पहाड़ो के बीच पंछियों की मधुर वाणी सुनाएं। परिचय :- राजीव डोगरा "विमल" निवासी - कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) सम्प्रति - भाषा अध्यापक गवर्नमेंट हाई स्कूल, ठाकुरद्वारा घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा ...
कविता

सपने संगम जैसे

आनंद कुमार पांडेय बलिया (उत्तर प्रदेश) ******************** सपने संगम जैसे लगते, दूर हमारे दुखड़े भगते। छु हीं लेंगे अपनी मंजिल, विघ्नों से ना पीछे हटते।। सपने संगम जैसे लगते, दूर हमारे दुखड़े भगते।। जीवन के हर विकट समय को, हंसते-हंसते दूर भगाना। हम भी हैं इक अद्भूत मानव, सपना आया एक सुहाना।। हम हैं निडर पथिक उस पथ के, पार करेंगे हम भी डटके। सपने संगम जैसे लगते, दूर हमारे दुखड़े भगते।। कभी पंख लग जाते हमको, पक्षी बन उड़ जाते हैं। आसमान के खुले सफर में, उड़ने में सुख पाते हैं।। इन विचित्र सपनो की दुनिया, में हम कभी नहीं हैं थकते। सपने संगम जैसे लगते, दूर हमारे दुखड़े भगते।। वो बचपन के सपने भी तो, आ जाते हैं कभी-कभी। खेल-खेल में रोज झगड़ना, फिर मिल जाना अपना भी।। सपनो के इस सुंदर वन में, मन आनंद के रोज भटकते। सपने संगम जैसे लगते, दूर हमारे दुखड़े भगते।...
मैं भोली-भाली चिड़िया
कविता

मैं भोली-भाली चिड़िया

अशोक पटेल "आशु" धमतरी (छत्तीसगढ़) ******************** मैं घर आँगन की पहचान हूँ मैं पेड़-पौधों की मुस्कान हूँ। मैं भोर का सन्देशा लाती हूँ मैं सारे जगत को जगाती हूँ। मैं कलरव के गीत सुनाती हूँ मैं रवि का स्वागत करती हूँ। मैं भोली-भाली चिड़िया हूँ मैं जागरण मैं ही निंदिया हूँ। मैं नील-गगन का श्रृंगार हूँ मैं बादलों का पुष्प-हार हूँ। मैं फुलवारी की सँगिनी हूँ मैं फूलों की मन मोहिनी हूँ। पर!मैं व्यथित परेशान हूँ मैं लोगों से बड़ी हैरान हूँ। मैं बहुत प्यासी और भूखी हूँ इसलिए तो मैं बहुत दुखी हूँ। मैं चिड़िया पानी का प्यासी हूँ मैं दाने के लिए बड़ी उदासी हूँ। परिचय :- अशोक पटेल "आशु" निवासी : मेघा-धमतरी (छत्तीसगढ़) सम्प्रति : हिंदी- व्याख्याता घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कवि...
ट्रैक्टर ट्रॉली का क्रिकेट
कविता

ट्रैक्टर ट्रॉली का क्रिकेट

विजय गुप्ता दुर्ग (छत्तीसगढ़) ******************** शारदा ट्रैक्टर की ट्रॉली सड़क पर चल रही, सूर्य अस्त होने को है और फ्लाई ओवर का नजारा, गाडियां तो चींटी कछुए की चाल चल रहीं पुल पर सारी गाडियां जाम में फंस रहीं। ट्रॉली के पीछे मेरी कार भी रेंगती रही, ट्रॉली में दो मजदूरों के अलावा एक सुंदर सुडौल लगभग ११ वर्षीय बालक, ट्रॉली को ही क्रिकेट का पिच बना रहा, और अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों सा बल्ला घुमा रहा। जैसे हर बाल पर छक्का चौका जड़ दिया, दोनों हाथ ऊपर हवा में लहरा रहा, मस्त उत्साह में झूम रहा। एक किसान मालिक का बेटा है वो, या ट्रैक्टर मालिक का। हो सकता है मजदूर का ही बेटा हो। जो भी हो, क्रिकेट खेल के खिलाड़ी का अरमान बहुत प्रखर है। सूर्य की बिखरती सिमटती किरणों की तरह, उस बालक का भविष्य मानो गर्त में कैद है। महान बन जाने पर, दुनिया में नाम का यशोगान हो जाने पर, शास्त्री...
मासूम कली
कविता

मासूम कली

कीर्ति मेहता "कोमल" इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** एक कली मतवाली थी सीधी भोली-भाली थी हँसती खिलखिलाती सूरज की वो लाली थी देख रूपसी मुखड़ा उसका भँवरा एक खींचा आया भोली सी उस कली को उसने, धीरे से फिर सहलाया चिंहुक उठी मासूम कलिका भँवरे ने फिर बहलाया भँवरा मदमस्त हुआ, फिर अपने पे इतराया रस पीकर अधखिली कली का भँवरा जैसे बौराया कुचल उसने किसलय कुसुमित उड़ा गगन में अलसाया धरा पड़ी अर्दित बोंडी वो बेसुध संज्ञाशून्य हुई बागबान की दृष्टि में वो, अनुपयोगी धूल हुई जैसे निर्मोही माली की बेगानी इक भूल हुई आह! मनुज बोलो ... इसमें मेरा दोष है क्या मैं तो स्वयम अशक्त रूप थी अब कैसे मैं व्यर्थ हुई??? अब कैसे मैं व्यर्थ हुई??? परिचय :- कीर्ति मेहता "कोमल" निवासी : इंदौर (मध्य प्रदेश) शिक्षा : बीए संस्कृत, एम ए हिंदी साहित्य लेखन विधा : गद्य और पद्य की स...
आओ हम कुछ और बात करें
कविता

आओ हम कुछ और बात करें

डॉ. सुलोचना शर्मा बूंदी (राजस्थान) ******************** इस निराशा, उबाऊ, एकाकीपन से बाहर निकल.. ‌आओ हम कुछ और बात करें... ‌उगते सूरज को देखें और भूल जाएं निराशा की उस कालिमा को ‌जिसने लील दिया है हमारी खुशियों को... ‌और खो जाएं उन असीम ऊर्जावान रंगों में... ‌हम ओजस्वी अरुणोदय की बात करें! आओ हम कुछ और बात करें!! ‌ ‌झांकें खिड़की से बाहर.. तिनका-तिनका कर एकत्र, ‌नाजुक सी डाल पर हर बार पुनः - पुनः घरौंदा बुनती.. ‌उस छोटी नन्हीं सी चिड़िया की बात करें... ‌आओ हम कुछ और बात करें!! ‌आंगन से डाली तक फुदक.. ‌सख्त अखरोट तोड़, अनंत उत्साह से अचंभित करती.. ‌बताती अपने बुलंद इरादे.... ‌उस सजग नाजुक सी गिलहरी की बात करें... ‌आओ हम कुछ और बात करें!! ‌ले क्षमता से अधिक भार... ‌सतत चढ़ती और उतरती.. ‌फिर फिर अपनों को राह दिखाती कर्म मार्ग पर बढ़ती, अपने शत्रुओं को ढकेलती ...
मैं जीता जागता  मजदूर हूँ
कविता

मैं जीता जागता मजदूर हूँ

धर्मेन्द्र कुमार श्रवण साहू बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** मैं काम से चूर हूँ इसलिए मजबूर हूँ मैं बहुत दूर नहीं इसलिए मजदूर हूँ मैं आपके पास हूँ तभी तो सबके साथ हूँ मेरे द्वारा प्रयास ही सबके लिये आस हूँ मैं श्रम का नूर हूँ इसलिए मजबूर हूँ मैं बहुत दूर नहीं इसलिए मजदूर हूँ मेरे पास कान हैं रोज खोलता दुकान हूँ मेरे पास हाथ हैं मिस्त्री बनाता मकान हूँ मैं तो कोहिनूर हूँ इसलिए मजबूर हूँ मैं बहुत दूर नहीं इसलिए मजदूर हूँ मैं हर रोज करम करता तब परिवार चलता है मैं लगन से मेहनत करता हूँ पूरे संसार चलता है मैं महज दूर नहीं इसलिए मजबूर हूँ मैं बहुत दूर नहीं इसलिए मजदूर हूँ पंचतत्व ढांचा से बना ये हाड़ है इसलिए पहाड़ हूँ जंगल में मंगल मनाता है इसलिए शेर का दहाड़ हूँ मैं श्रम से चूर हूँ इसलिए मजबूर हूँ मैं बहुत दूर नहीं इसलिए मजदूर हूँ जल जंगल जमीन...
अमलतास
कविता

अमलतास

मालती खलतकर इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** अमलतास की लाली छीन लिया फूलों का रस सारा विभिन्न तलुओं से लगता है यह तरु सबसे न्यारा। इतिहास की मिश्रित भाषा। गाता और सिखाता धरती के आंगन में इतराते मुस्काता। शाखा-शाखा इठ लाई है मुस्काई है कलियां रति आज जागा है वन में। पथ पगडंडियां शर्म से हो गई लाल। पथ कहता पगडंडी से आएंगी अब हम पर किरणें रवि का संदेश लेकर। तब तक ओस बिंदु को थामे रखना प्यास बुझेगी किरणों की मन में तृप्ति लेकर। परिचय :- इंदौर निवासी मालती खलतकर आयु ६८ वर्ष है आपने हिंदी समाजशास्श्र में एम ए एल एलबी किया है आप हिंदी में कविता कहानी लेख गजल आदि लिखती हैं व आपकी रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं मैं प्रकाशित होते हैं आप सन १९६८ से इंदौर के लेखक संघ रचना संघ से जुड़ीआप शासकीय सेवा से निमृत हैं पीछेले ३० वर्षों से धार के कवियों के साथ शिरकत करती र...
मजदूर
कविता

मजदूर

राम रतन श्रीवास बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ******************** हे मजदूर मैं तुझ पर क्या क्या लिखूं? मानव विकास की हर ओ गाथा लिखूं। या मजबूरी भरी व्यथा की कथा लिखूं।। हर तड़पती पेट की ओ ज्वाला लिखूं। या जीवन संघर्ष की ओ दास्तां लिखूं।। हे मजदूर मैं तुझ पर क्या क्या लिखूं? चिलचिलाती धूप देह से गंगा जैसी धार लिखूं। या कड़कड़ाती ठंड ललाट की ओस बूंद लिखूं।। हर उम्र मजदूरी और मजबूरी के ओ साख लिखूं । या किसी मजदूर शासक तसल्ली की बात लिखूं।। हे मजदूर मैं तुझ पर क्या क्या लिखूं? मजदूर के गगनचुंबी इमारत में योगदान लिखूं। या परिवार भरण पोषण में सहयोग लिखूं।। हर गरीबी शिक्षा में मजदूर के आधार लिखूं। या नसीब में मजदूरी नियति को साफ लिखूं।। हे मजदूर मैं तुझ पर क्या क्या लिखूं? हर असहाय जनों के तुम्हारा वरदान लिखूं। या बिन योग्यता के तेरी हर पहचान लिखूं।। हर ओ शक्श के बेरो...