है धरती माँ
मनोरमा जोशी
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
है धरती माँ तुझे प्रणाम,
तू कितनी महान।
तेरी गोद मे पले जग सारा,
हर प्राणी की तू है जान,
तू बड़ी महान।
सम भाव से सबको हांके,
अन्न जल जीवन,
सब समस्या का समाधान,
तू बड़ी महान।
कभी बहाती चंचल धारा,
कभी रूखा रेगिस्तान,
हर कृषक की पालनहार,
तु है बड़ी महान।
तुझ पर अडिंग थमें हुऐ है,
महल कचहरी और मकान।
तू है बडी महान।
तेरी महिमा अपरम्पार,
अनंत बोझ सहन कर तुमनें,
किया है जनजन पर उपकार
तुझसे रोशन है सारा जहान।
माँ तुझे शत-शत प्रणाम।
वसुन्धरा दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं...
परिचय :- श्रीमती मनोरमा जोशी का निवास मध्यप्रदेश के इंदौर में है। आपका साहित्यिक उपनाम ‘मनु’ है। आपकी जन्मतिथि १९ दिसम्बर १९५३ और जन्मस्थान नरसिंहगढ़ है।
शिक्षा - स्नातकोत्तर और संगीत है।
कार्यक्षेत्र - सामाजिक क्षेत्र-इन्दौर शहर ही है। लेखन विधा में कविता और लेख लिखती ह...