होली का चटकीला रंग
ललित शर्मा
खलिहामारी, डिब्रूगढ़ (असम)
********************
महीना फाल्गुन मस्ती का आया,
कि रंगों की खुशियां खूब है लाया
सारा जहांन रंगों से खूब महकाया
सुहावना खुशबूदार मौसम बनाया
रंगों की कालीन यह पर्व बिछाया
प्रेम प्यार का माहौल खूब बनाया
घर आंगन में रंगों की ऋतु लाया
पिचकारी रंग की सबपर बहाया
प्यारी न्यारी मनभावन फुहार लाया
फाल्गुन की रंग बिरंगी बहार लाया
मस्ती भरी धुनों की तान में नचाया
महफ़िल हंसी ठहाके की सजाया।
सबको हंसा हंसाकर हंसी में डुबाया
बिरंगीरँगीन कालीन बिछाते आया
फाल्गुन फिर मधुर मुस्कान लाया
हंसी मुस्कान से रौनक चेहरे में लाया।
निमंत्रण फागुन का महीना भिजवाया
सबको करीब यह महीना बुलाया
जमकर रंग की पावन होली खिलाया
मस्ती का माहौल होली पर्व बनाया
खूब चटकीला रंग चेहरे पर लगवाया
महकता मुस्कुराता रंग खूब उड़ाया
चारोदिशाओ को सुहावना बनाया
रंगो...






















