बहराइच
अनुराधा प्रियदर्शिनी
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
********************
भारत में उत्तर प्रदेश का एक जिला बहराइच
देवीपाटन क्षेत्र का एक भाग है बहराइच
घना जंगल और नदी की बहाव यहाँ पर तेज
भर राजवंश की राजधानी बहराइच, भारिच
प्रकृति की मनोहर छटा बहराइच की पहचान
ग्यारहवीं सदी में एक राजा हुए बहुत महान
सैयद सालार मसूद गा़ज़ी को दी थी शिकस्त
महाराज सुहेलदेव की गौरवगाथा महान
उत्तर में नेपाल की है अंतरराष्ट्रीय सीमा
दक्षिण भाग में है सीतापुर और बाराबंकी
पूरब में श्रावस्ती से स्पर्श करता है बहराइच
पश्चिम भाग में इसके गोंडा जिला और खीरी
पुरूषोत्तम श्रीराम और लव का यहाँ राज्य
कतर्निया वन्यजीव अभयारण्य यहाँ शान
पर्यटकों को लुभाता है यहाँ का सुंदर दृश्य
ब्रह्मा जी का रचा हुआ ऋषियों का स्थल
जप तप और साधना को सुंदर बसा स्थान
पांडव कालीन सिद्धनाथ मंदिर यहाँ बीच
पांडव को जब वनवास बह...