अच्छी आदत सब अपनाएं
अंजनी कुमार चतुर्वेदी
निवाड़ी (मध्य प्रदेश)
********************
अच्छी आदत हर दम अपने,
जीवन में अपनायें।
पा आशीषें वृद्ध जनों की,
जीवन सफल बनायें।
सूरज से, पहले जग जाना,
प्रातः काल नहाना।
गुरु जागें, तुम उनसे पहले,
रोज-रोज, जग जाना।
पूजा-पाठ, संग गृह कारज,
जो, जीवन में करते।
उनसे प्रभु प्रसीद होते हैं,
खुशियाँ दामन भरते।
गुरु पद सेवा, मंदिर जाना,
जीवन में अपनायें।
दुनिया देख,न विचलित हों हम,
प्रभु से खैर मनायें।
मात-पिता की सेवा करना,
है अति प्यारी आदत।
साक्षात भगवान समझना,
सच्ची यही इबादत।
दीन दुखी की सेवा करना,
उनमें हिम्मत भरना।
सबसे अच्छी आदत जग में,
सब की सेवा करना।
सेवा से,मन निर्मल होता,
मैल दूर हो जाता।
निर्मल मन जिसका हो जाता,
वही प्रभु को पाता।
लें संकल्प, सदा जीवन में,
हम शुभ काम करेंगे।
दीन-दुखी सबके जीवन में,
उर आनंद भरेंगे।
अ...























