
आशीष तिवारी “निर्मल”
रीवा मध्यप्रदेश
********************
मेष राशि : हर साल की तरह २०२६ भी तुम से मजे ही लेकर जाएगा…अमीर बनने का सपना तुम्हारा केवल सपना ही रह जाएगा। तुम बस आमिर खान की फिल्में देखो, आमिर खान भी इसी लिए फ्लॉप हो रहा है क्योंकि तुम्हारे जैसे पनौती दर्शक हैं उसके ….प्रेम संबंधों के मामलो में लकी रहोगे कोई रुचि ही नहीं लेगी तो ब्रेकअप का भी दूर दूर तक आसार नहीं है…खैर तुम्हारी वाली ऐसा होने भी नहीं देगी….सबको तुम्हारी बहन बना देगी….स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना, शनि की तीसरी दृष्टि के कारण किसी कन्या पर दृष्टिपात करते हुए धरे पकड़े जाओगे और बुरी तरह जुतियाए भी जा सकते हो.!!
वृषभ राशि : जैसी राशि वैसे ही बैल जैसी पर्सनालिटी है और बुद्धि भी। कर्म करने जाते हो और कांड करके आते हो। अच्छा बनने के प्रयास में हमेशा गोबर कर आते हो…आर्थिक स्थिति में सुधार के आसार हैं दोस्त उधार मांगने आएंगे लेकिन तुम्हारी फटी बनियान देखकर २५-५० देकर ही जाएंगे….तमाखू बीड़ी का खर्चा बड़े आराम से निकलेगा….२०२६ में अनाड़ी प्रवृत्ति के जातक तुम्हारे दोस्त बनेंगे जिसमें दोस्ती के नाम पर में तबले से भी ज्यादा बजाए जाने की प्रबल संभावना है…!!
मिथुन राशि : घर में जो भी कार्य संपन्न होंगे उसमें तुम से गधे की तरह काम लिया जाएगा…. और काम का क्रेडिट घर वालों को दिया जाएगा सबकी नजर में पहले ही बेवकूफ थे इस साल भी बेवकूफ़ ही रहोगे, बचपन का खोया हुआ प्यार वापस मिलने आएगा और तुम्हारी एलआईसी कर के चूना लगा जाएगा….धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, मंदिरों के आसपास चप्पल चोरी के आरोप में पिट पिटा सकने के योग हैं..!!
कर्क राशि : वर्ष २०२६ में अद्भुत ऊर्जा से लबालब रहोगे यह ऊर्जा शराब गांजा अफीम चरस की हो सकती है….शेयर मार्केट में रुझान बढ़ेगा, पाना तो कुछ नहीं है, जो कुछ है गांव की दो बीघा जमीन भी इसी चक्कर में बेंच दोगे .. घरवाली फेसबुक पर फेक आईडी बना के परीक्षण करेगी ट्रैप में फंसे तो घर भीतर जमकर कूटे जाओगे …तला भुना का प्रयोग करते रहने से दो साल पुराना पाइल्स पुनः तकलीफ़ देह होगा…!
सिंह राशि : नाम मात्र के ही सिंह रहोगे….आवाज बकरे जैसी ही रहेगी और चाल चलन बजार में बिकने वाले मुर्गे जैसी है ही….विदेश यात्राओं का योग है नेपाल और बांग्लादेश भी जा सकते इसलिए सतर्क रहना २०२५ में दो दर्जन ब्रेकअप का दर्द झेले हो अब इसी चक्कर में इस साल लात डंडे घूसे झेलोगे गर्लफ्रेंड के भाइयों से डंडे खाते हुए साल गुजरेगा…बचा कुचा कसर रोमियो एंटी पुलिस पूरा करेगी.!!
कन्या राशि : राशि भले ही कन्या है पर भाग्य में कोई सुघड़ कन्या इस साल भी नहीं है नकली दाढ़ी लगा कर घर से निकला करो वरना लोग तुम को ही कन्या समझकर कर अन्य गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं….लड़का होके पैरों के बाल साफ करना बंद कर दो…साइबर ठगों से बचे रहोगे काहे कि कुछ है ही नहीं तुम्हारे पास ठगी का शिकार होने के लिए…!
तुला राशि : चोर बाजार से चोरी का जूसर खरीदते हुए पुलिस धर सकती है जूस के चक्कर में तुम्हारा जूस निकल जाएगा…..काला धन पाने के लिए ईडी घर पे छापा मारेगी…लेकिन खाली तिजोरी में बदबू वाले मोजे पाकर हंसते- हंसते तुम्हें कूटेगी….विवाह के कई प्रस्ताव आएंगे लेकिन तुम्हारे हां बोलते ही पार्टी मूड बदल लेगी…..पकड़ौआ विवाह के योग बन रहे हैं….तुम्हारे लिए वही सही है, वैसे भी कोई लड़की तो पसंद करने वाली है नहीं..!
वृश्चिक राशि : खुद को अमीर दिखाने के लिए लोगों को उधार देके खुद उनसे भीख मांगते हुए पाए जाओगे…. महिला मित्र पहले रिचार्ज करवाती थी, अब अपने पति के यूरिया और कंपोस्ट खाद का खर्चा भी तुमसे लेगी… इस राशि के शादीशुदा पुरुषों से उनकी पत्नी दुलारकर कभी जाली साफ करवाएगी तो कभी नाली…!
धनु राशि : वर्ष २०२६ में भी तुम्हारे साथ क्या कुछ हो रहा है इसकी जानकारी तुम्हें छोड़ कर केवल तुम्हारी घरवाली को पता रहेगा….कुंवारों की शादी हो सकती है और शादीशुदा की दूसरी शादी.. पत्नी सच्ची दोस्त होती है ऐसा समझ के अपने और अपनी बाहरवाली के सारे राज मत बता देना….नहीं तो हफ्तों ठंडी शीतल हवा में दरवाजे में दरबान की जगह तुम को ही सोना पड़ेगा….मिली हुई कंबल भी कोई भिखारी खींच कर चलता बनेगा…!
मकर राशि : मकरे की जाले की तरह इस साल भी उलझे ही रहोगे…..एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में फसोगे वो भी काम वाली बाई के साथ बीवी खुद पकड़ेगी… उसके बाद जो हस्र तुम्हारा होगा उसके लिए परमपिता परमेश्वर स्वयं भी जिम्मेदारी ले पाने से मुकर जाएंगे।
कुंभ राशि : घर के बाहर शेर बने फिरते हो घर के अंदर हालात कुत्ते से भी बद्तर हैं और उसमें सुधार होने की गुंजाइश इस साल भी नहीं है। खुद को घर का जिम्मेदार व्यक्ति मानते हो किन्तु घर वाले सोचते हैं कि तू पैदा ही क्यों हुआ बे…खुद की जिंदगी तो झंड है ही तुम्हारी, तुम दूसरों को उल्टा सीधा सलाह देके उनकी भी कर देते हो…. एक हसीना हसीन सपने दिखाकर तुम्हारे अकाउंट में बचे कुचे ३६० रुपए भी ले उड़ेगी…!!
मीन राशि : स्वयं को समझदार समझने और इज्ज़तदार समझने के मुगालते में इस साल भी रहोगे, भरी जवानी में पेट निकल आएगा…बीबी बूढ़ा समझ के शक नहीं करेगी….अखबार में तुम्हारे छपने के योग बन रहे हैं…क्योंकि पिछले साल की तरह इस साल भी हनी ट्रैप में फसोंगे….आर्थिक लिहाज से देखा जाए तो अचानक से धन लाभ होगा आलमारी में पुराने पांच सौ हजार के नोट भूले बिसरे दराज पर मिलेंगे!
प्रसिद्ध हास्यफल (राशिफल) ज्ञाता
आशीषानंद तिवारी निर्मलानंद ।
लालगांव जिला रीवा मध्य प्रदेश।
परिचय :- आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाशक्ति ने आपको अल्प समय में ही कवि सम्मेलन मंच, आकाशवाणी, पत्र-पत्रिका व दूरदर्शन तक पहुँचा दीया। कई साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित युवा कवि आशीष तिवारी निर्मल वर्तमान समय में कवि सम्मेलन मंचों व लेखन में बेहद सक्रिय हैं, अपनी हास्य एवं व्यंग्य लेखन की वजह से लोकप्रिय हुए युवा कवि आशीष तिवारी निर्मल की रचनाओं में समाजिक विसंगतियों के साथ ही मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण, भारतीय ग्राम्य जीवन की झलक भी स्पष्ट झलकती है, इनकी रचनाओं का प्रकाशन एवं प्रसारण विविध पत्र-पत्रिकाओं एवं दूरदर्शन-आकाशवाणी के विविध केंद्रों से निरंतर हो रहा है। वर्तमान समय पर हिंदी और बघेली के प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं।
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है, एवं आलेखों में व्यक्त किये गए विचार मेरे स्वयं के हैं।
प्रिय मित्र, शुभचिंतक एवं परिवारजन आप सभी को नववर्ष पर हार्दिक शुभकामनाएँ। आशा है इस अवसर पर आप को प्रेषित मेरी नई स्वरचित रचना लिंक को टच कर पढ़ने का कष्ट कर प्रोत्साहित करेंगे एवं कमेंट बॉक्स में अपने विचार रख कविता को लाइक करेंगे …🙏🏻😊💐💐💐 राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻 राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…🙏🏻






















