उस वक़्त
गुरुदीन वर्मा "आज़ाद"
बारां (राजस्थान)
********************
उस वक़्त तुम्हें फिर कैसा लगेगा।
जब वक़्त तुम्हारे संग नहीं चलेगा।।
नहीं साथ देगी, जब किस्मत तुम्हारी।
दगा कर कोई जब, तुमसे करेगा।।
उस वक़्त तुम्हें ...।।
औरों पे हँसना, तुम छोड़ दो।
खुद पे घमण्ड यह, तुम छोड़ दो।।
बिगड़ेगा जब कोई, खेल तुम्हारा।
चेहरा यह नकली, जब तुम्हारा हटेगा।।
उस वक़्त तुम्हें ...।।
किसी की राह में, मत कांटें बिछाओ।
किसी की मुसीबत, नहीं ज्यादा बढ़ाओ।।
पड़ेगी कभी तुमको, इनकी भी जरूरत।
मगर जब मदद तेरी, कोई नहीं करेगा।।
उस वक़्त तुम्हें ...।।
अपनी बुराई को, पहले मिटाओ।
आत्मा अपनी पवित्र, पहले बनाओ।।
गलत काम किसने, यहाँ नहीं किया है।
तुम्हारा भी सच जब, मालूम चलेगा।।
उस वक़्त तुम्हें ...।।
परिचय :- गुरुदीन वर्मा "आज़ाद"
निवासी : बारां (राजस्थान)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वा...