युवाओं की झोली भर दो
रामेश्वर दास भांन
करनाल (हरियाणा)
********************
सरकारी पद पड़े जो खाली देश में,
उसको भर दो ए देश की सरकार,
बेरोज़गारी कम होगी देश में हमारे,
युवाओं को मिल पाऐगा रोज़गार ,
वादे जो तुमने किये सत्ता में आकर,
वो भी कुछ पुरे हों जाएंगे,
उम्मीद जगी थी जो युवाओं में,
उनके चेहरे, दिल भी खिल जाएंगे,
मजबूत होंगे जनता के संस्थान,
सरकार भी मजबूती पाएगी,
ना करो देश का प्राइवेटाइजेशन,
देश की सम्पत्तियां बिक जाएंगी,
शिक्षा, स्वास्थ बस मुफ्त तुम कर दो,
हर घर रोशनी से यहांँ तुम भर दो,
देकर रोज़गार युवाओं को देश में
उनकी झोली ए मेरी सरकार भर दो,
परिचय :- रामेश्वर दास भांन
निवासी : करनाल (हरियाणा)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्री...